Bokaro: करीब दो दशक बाद बोकारो स्टील प्लांट (BSL) अपने आवासीय ब्लॉकों की बाहरी रंगाई-पुताई करवा रहा है। टाउनशिप में करीब 4000 ब्लॉकों की बाहरी पेंटिंग होनी है। काम शुरू हो चूका है। सारा काम बीएसएल (BSL) टाउन एंड एडमिनिस्ट्रेशन विभाग के चीफ जनरल मैनेजर भूपिंदर सिंह पोपली के दिशा निर्देश में हो रहा है।
बताया जा रहा है कि आवासीय ब्लॉकों को एक्रेलिक पेंट्स से लाइट और डार्क ग्रे (Grey) रंग में पेंट किया जा रहा है। अभी तक विभिन्न सेक्टरों में लगभग 700 आवासीय ब्लॉकों की बाहरी रंगाई-पुताई की गई है। इनमे से 360 ब्लॉक सेक्टर 4 ए, बी, सी और डी एरिया में है। इनके आलावा 325 ब्लॉक अलग-अलग सेक्टरों में है। साथ ही 70 ऐसे ब्लॉकों की पेंटिंग हुई है जिसमे रहनेवाले बीएसएल कर्मी के बच्चो की शादी थी।
बीएसएल ने काम को आगे बढ़ाते हुए सेक्टर 4ई, एफ और जी क्षेत्रों में 460 से अधिक ब्लॉको को पेंटिंग के लिए चिन्हित किया है। इसके अलावा प्राथमिकता के आधार पर सेक्टर 5, 3, 6, 8, 2 और 12 में कुछ आवासीय ब्लॉकों में जरूरी मरम्मत कार्य और पेंटिंग किया जा रहा है।
हालांकि टाउनशिप के सभी सेक्टरों में मरम्मत व रंग रोगन का काम किया जाएगा, लेकिन बीएसएल के प्रभारी निदेशक अमरेंदु प्रकाश ने नगर एवं प्रशासन विभाग के मुख्य महाप्रबंधक भूपिंदर सिंह पोपली को उन ब्लॉकों में प्राथमिकता के आधार पर काम लगाने का निर्देश दिया है, जिनमें कर्मचारी और अधिकारियों के बेटे और बेटी की शादी होनी है।
बीएसएल के प्रवक्ता मणिकांत धान ने बताया कि पुत्र-पुत्री के विवाह के अवसर पर निदेशक प्रभारी अमरेंदु प्रकाश द्वारा कर्मचारियों के आवासों की आंतरिक रंगाई-पुताई के साथ-साथ ब्लॉकों की बाहरी मरम्मत एवं विस्तार का निर्णय लिया गया है। इसके लिए विवाह के प्रमाण (विवाह आमंत्रण पत्र आदि) के साथ विभाग में आवेदन करना होता है।
धान ने कहा कि आने वाले महीनों में पूरे टाउनशिप को कवर करते हुए बड़े पैमाने पर मरम्मत और पेंटिंग का काम चरणबद्ध तरीके से किया जाएगा।
बोकारो स्टील ऑफिसर्स एसोसिएशन (बीएसओए) के अध्यक्ष ए के सिंह ने कहा कि वे टाउनशिप से जुड़े विकास के मुद्दे पर प्रबंधन के साथ लगातार संपर्क में हैं। धन की कमी के कारण पिछले कई वर्षों से टाउनशिप के विकास पर ध्यान नहीं दिया गया था। लेकिन अब इसे तेजी से किया जा रहा है जिसकी सभी सराहना कर रहे हैं।