Crime Hindi News

मॉर्निंग वाक के दौरान BSL के डीजीएम से मोबाइल-अंगूठी छीनने वाला एक आरोपी गिरफ्तार


Bokaro: शहर के सेक्टर चार में गांधी गोलंबर से पत्थरकट्टा जाने वाली सड़क पर सर्कस मैदान के पास बीएसएल के डीजीएम से अंगूठी व मोबाइल लूटने वाले एक आरोपित को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया।

बताया जा रहा है कि आरोपित भट्टा रोड दानापुर पटना बिहार निवासी राकी कुमार है। उसके दो अन्य सहयोगियों की तलाश में पुलिस लगातार छापेमारी कर रही है। फरार दो में एक पटना का है तो दूसरा बोकारो का रहने वाला है। बोकारो में रहने वाले आरोपित ने ही लूटपाट की घटना को अंजाम दिलाने के लिए अपने दो पुराने साथियों को बुलाया था।

सेक्टर चार थाना इंचार्ज अजय प्रसाद ने जानकारी देते हुए बताया कि चार मार्च को सेक्टर तीन बी के आवास संख्या 387 निवासी डीजीएम नवनीत कुमार मार्निंग वाक करने के लिए घर से निकले थे। पत्थरकट्टा चौक तक जाकर वह लौट आते। मुख्य सड़क पर साढ़े पांच बजे के लगभग वह सर्कस मैदान के पास पहुंचे थे। अचानक तीन लुटेरे आए और उनकी गर्दन में गमछा डालकर उन्हें खींचकर नाली में गिरा दिया।

इसके बाद चाकू निकालकर उन्हें अपराधियों ने सटा दिया। मोबाइल व अंगूठी लेने के बाद अपराधी मौके से भाग निकले। बिहार के पटना से पुलिस ने राकी को गिरफ्तार किया। पुलिस टीम में सबइंस्पेक्टर प्रवीण कुमार, रवि कुमार यादव, अरविंद प्रसाद यादव, सिपाही मंजय कुमार सिंह व तकनीकी शाखा के सिपाही मनोज कुमार महतो थे।

बोकारो स्टील ऑफिसर एसोसिएशन (बीएसओए) के अध्यक्ष ए के सिंह ने इस मामले में वीडियो जारी कर कहा कि –

 

Bokaro Township: मॉर्निंग वॉक के दौरान बीएसएल अधिकारी से छीन लिया मोबाइल, अंगूठी


Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!