B S City Bokaro Steel Plant (SAIL) Hindi News

Bokaro Township: सड़क किनारे, बाजारों में लगे ठेले और गुमटी वालें संभले- कचरा फैलाया तो होगी दंडात्मक कार्रवाई


Bokaro: शहर में ठेले और गुमटी लगाकर खाद्य समाग्री बेचने वालो के खिलाफ बोकारो स्टील प्लांट (BSL) का पब्लिक हेल्थ विभाग सख्त हो गया है। विभाग ने यह पाया है की इन ठेलो और गुमटी वालों द्वारा सड़क किनारे, बाजारों और सेक्टरों में बेढंगे तरीके से कचरा फैलाया जा रहा है। यह दुकानदार न बकेट रखते है और न ही कंपनी द्वारा रखे डस्टबिन का उपयोग करते है। इससे शहर की सुंदरता तो बिगड़ ही रही है साथ ही वातावरण भी दूषित हो रहा है।

फैल रहे इस गंदगी को रोकने के लिए, पब्लिक हेल्थ विभाग ने ठेले वालों, दुकानदार, गुमटी, रेस्टुरेंट, होटल मालिकों और अन्य से अपील किया है कि – वह कचरे का निस्तारण ठीक ढंग से करे अन्यथा उनके खिलाफ दंडात्मक कार्रवाई कि जाएगी। इस मैसेज को दुकानदारों तक पहुंचाने के लिए बीएसएल प्रबंधन सेक्टर इलाको और बाजारों में अनाउंसमेंट करवा रहा है।

हो रहे अनाउंसमेंट में साफ़ कहा जा रहा है कि – “नगर में स्थित ठेला एवं गुमटी लगाने वाले दुकानदारों को सूचित किया जाता है कि अपनी दुकान के पास बकेट रखने और ग्राहकों को कचरा बकेट में डालने के लिए प्रेरित करें अन्यथा दुकान के आस – पास कचरा पाए जाने पर दंडात्मक कार्यवाही की जाएगी “। इस अनाउंसमेंट से चर्चा का माहौल गर्म है।

माइक से घूम-घूम कर हो रहे अनाउंसमेंट में लोगो से यह भी कहा जा रहा है कि – “कृपया अपने घर से निकलने वाले कूड़ा निकट के कूड़ेदान में डालें या घर-घर जाने वाले सफाई मित्र को दें। आपके घर पर यदि की पार्टी या भोज हो तो पहले से सूचना दें ताकि कूड़ा हटाने की सुविधाजनक व्यवस्था की जा सके। कृपया कूड़ा कम उत्पन्न करें जहां – तहां नहीं फैलाएं एवं संभव सीमा तक पुनः उपयोग करें।

बताया जा रहा है कि बोकारो टाउनशिप में कचरे के सही तरीके से निस्तारण को ले बीएसएल प्रबंधन सजग हो गया है। पब्लिक हेल्थ विभाग के डॉक्टर सुजीत परिरा और मोहम्मद तस्लीम इस्लाम को इस संबंध में डायरेक्टर इंचार्ज अमरेंदु प्रकाश से सख्त निर्देश मिले है। राज्य सरकार का प्रदूषण नियंत्रण विभाग भी इतने बड़े टाउनशिप में बिना सॉलिड वैस्ट मैनेजमेंट प्लांट के हो रहे कचरा निस्तारण को लेकर संजीदा है। इस अभियान को सफल बनाने के लिए बीएसएल प्रबंधन जिला प्रसाशन से भी मदद ले रहा है।

बता दें, शहर के सेक्टर 11 और सेक्टर 6 के बीच सात एकड़ खुले मैदान में हरदिन 36 हजार घरों और बाजारो से कचरा एकत्रित करके डंप किया जाता है। सेक्टर क्षेत्रों में घरों से प्रतिदिन लगभग 80 टन कचरा एकत्र किया जाता है। इसके अलावा लगभग 2000 एकड़ भूमि में झुग्गियां भी हैं जहां से भारी मात्रा में कचरा निकलता हैं। इतने व्यापक पैमाने में हर रोज निकल रहे कचरे का ठीक तरीके से प्रबंधन और निस्तारण बीएसएल प्रबंधन के लिए अब चुनौती बन गई है।

बीएसएल की इंचार्ज चीफ ऑफ़ कम्युनिकेशन, सोनी सिंह ने इस बात की पुष्टि की है। उन्होंने कहा है कि – स्वच्छ बोकारो के लिए, अगर हम सभी सहयोग करेंगे तो हमारा बोकारो इस्पात नगर स्वच्छ और सुंदर रह सकता है। लोगो से यह भी अपील है कि बागवानी ( Horticultural Waste ) के अपने परिसर, अहाता में कंपोस्टिंग का उपयोग करें।


Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!