Bokaro Steel Plant (SAIL)

बीएसएल एवं रेलवे के बीच आपसी सहयोग बढ़ेगा


Bokaro: रेलवे के वरीय अधिकारियों एंव बोकारो इस्पात संयंत्र (BSL) के उच्च अधिकारियों के साथ बैठक हुई. बैठक के दौरान सेल और रेलवे के आपसी समन्वय के विभिन्न मुद्दों पर विस्तृत रूप से चर्चा की गई. रेलवे ने कच्चा माल के ढुलाई एवं तैयार उत्पाद का प्रेषण के लिए नियमित रेक सप्लाई के लिए आश्वासन दिया तथा बोकारो इस्पात संयंत्र (BSL) में लॉजिस्टिक्स से संबन्धित संरचनाओं में सुधारों के लिए सुझाव दिया. जिससे संयंत्र की कार्यक्षमता में भी बेहतरी आयेगी.

निदेशक प्रभारी अमरेन्दु प्रकाश ने आपसी चर्चा के द्वारा बेहतर समन्वयन एवं प्रदर्शन में बेहतरी की महत्ता को अहम बताया. सेल एवं रेलवे के बीच आपसी सहयोग की प्रशंसा करते हुए रेलवे द्वारा दिए गए सभी सुझावों का स्वागत किया. बैठक में एक प्रस्तुतीकरण के माध्यम से रेलवे से सम्बंधित विभिन्न मुद्दों की जानकारी दी.

दक्षिण पूर्व रेलवे के पीसीओएम पी. दानसना तथा रेलवे के सभी वरीय अधिकारियों ने बीएसएल के विभिन्न यार्डों, रेलवे इंटरफ़ेस पॉइंट्स, टिपलर एरिया तथा सीआरएम-3 का भ्रमण भी किया।


Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!