Bokaro Steel Plant (SAIL) Hindi News

SAIl-BSL: एसएमएस (न्यू) के कन्वर्टर का रिकॉर्ड टाइम में किया गया कैपिटल रिपेयर


Bokaro: बोकारो स्टील प्लांट (BSL) का एसएमएस (न्यू) विभाग पिछले एक साल से लगातार रिकॉर्ड उत्पादन हासिल कर नित नए कीर्तिमान स्थापित कर रहा है.

उल्लेखनीय है कि एसएमएस (न्यू) में एक दिन में  41 हीट/39 कास्टिंग, फ्लाइंग टंडिश का उपयोग कर एक ही सीक्वेंस में 111 हीट की  कास्टिंग करना तथा  DMR, MC40  जैसे विशेष स्टील बनाकर बोकारो न सिर्फ उत्पादन में श्रेष्ठता हासिल कर रहा है, बल्कि राष्ट्र निर्माण में भी एक अहम् भूमिका निभा रहा है.

Click here to Follow in Whatsapp: https://whatsapp.com/channel/0029Va98epRFSAsy7Jyo0o1x

ज्ञातव्य है कि एसएमएस (न्यू) के कन्वर्टर डी(1) से 1717 हीट के रिकॉर्ड स्तर को प्राप्त करने  के बाद विगत 31 अगस्त ‘2023 को इसके कैपिटल रिपेयर की योजना बनायी गयी थी. लगभग तीन महीने पूर्व शुरू हुए कैपिटल रिपेयर के कार्य को  पीईबी, एचएम (मैकेनिकल), आरईडी, सीईडी, डब्लूएमडी, ओजी, आई एंड ए जैसी केंद्रीय एजेंसियों सहित अपने विभाग के सभी अनुभागों के साथ आपसी समन्वय और अथक प्रयास से विभिन्न चरणों में अनेकों चुनौतियों का सामना करते हुए कन्वर्टर डी(1) के कैपिटल रिपेयर का कार्य मात्र  88 दिनों में पूरा करके एसएमएस (न्यू) विभाग ने एक नया इतिहास रच दिया है.

अधिशासी निदेशक (संकार्य) बीरेंद्र कुमार तिवारी ने एसएमएस (न्यू) तथा कैपिटल रिपेयर के कार्य से जुड़े सभी विभागों के टीम के सदस्यों को इस उपलब्धि पर बधाई दी तथा टीम वर्क के इसी भावना से निरन्तर नए बेंचमार्क स्थापित करने का संदेश दिया.


Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!