Bokaro Steel Plant (SAIL) Hindi News

SAIL-BSL बनेगा देश का सबसे बड़ा स्टील प्लांट, ब्लू प्रिंट को दिया जा रहा अंतिम रूप


Bokaro: बोकारो स्टील प्लांट (BSL) के विस्तारीकरण का ब्लू प्रिंट न सिर्फ तैयार हो चुका है, बल्कि उस पर काम धीरे-धीरे शुरू हो रहा है। बताया जा रहा है कि स्टील ऑथॉरिटी ऑफ़ इंडिया लिमिटेड (SAIL) 2030 तक अपनी क्षमता दोगुनी से अधिक 50 मिलियन टन करने के लिए काम कर रही है। जिस ब्लू प्रिंट पर सेल का टॉप मैनेजमेंट काम कर रही है, उसके हिसाब से सबसे अधिक बीएसएल की प्रोडक्शन क्षमता बढ़ाई जाएगी। इसका कारण सेल के सभी प्लांटों में एकमात्र बीएसएल ही है जिसके पास विस्तार के लिए सबसे अधिक प्राप्त संसांधन और भूमि है।

सेल के बड़े अधिकारियो के बीच चर्चा यह भी है कि विस्तारीकरण के दूसरे चरण के बाद बीएसएल देश का सबसे अधिक स्टील उत्पादन करने वाला प्लांट हो जायेगा। बीएसएल की उत्पादन क्षमता (production capacity) 4.5 MTPA से बढ़ाकर 14 MTPA करने का ब्लू प्रिंट तैयार किया जा रहा है। विस्तारीकरण के पहले चरण का काम 2023 के शुरुआत से आरम्भ होने की संभावना है। पहले चरण में बीएसएल की क्षमता बढ़ाकर 10 MTPA की जाएगी। पहले चरण का काम वित्तीय वर्ष 2025-26 तक खत्म करने की बात कही जा रही, ताकि दूसरे चरण का काम किसी भी हालत में सरकार द्वारा तय लक्ष्य के अनुसार 2030 तक पूरा किया जा सके।

बीएसएल के डायरेक्टर इंचार्ज अमरेंदु प्रकाश विस्तारीकरण की बड़ी जिम्मेवारी को सही समय और बढ़िया से पूरा करने के लिए विशेष टीम प्लानिंग कर रहे है ताकि विस्तारीकरण के प्रोजेक्ट को सुचारु रूप से पुरे ट्रांसपैरंट तरीके से पूरा कर सके। बताया जा रहा है कि बीएसएल में यह विस्तार का काम उसके बाउंड्रीवाल के अंदर ही होना है। प्लांट के अंदर के खाली जमीन की मैपिंग करीब-करीब हो चुकी है। कुछ महीनो पहले बंद हुए स्लैबिंग मिल के जगह पर अब दूसरा प्लांट लगेगा। क्षमता विस्तार के लिए नया ब्लास्ट फर्नेस, कोक ओवन बैटरी के साथ साथ रोलिंग मिल्स के क्षमता विस्तार की बात कही जा रही है।

सूत्रों के अनुसार भले ही विस्तारीकरण का काम 2023 में शुरू होगा। पर उसके पहले प्रबंधन अपने कर्मचारियों, अधिकारियों के साथ-साथ तमाम स्टेकहोल्डर्स का विश्वास जीतना चाहती है। ताकि इतने बड़े विस्तारीकरण के काम में सभी लोगो का सहयोग दिल से मिल सके। बीएसएल प्रबंधन टाउनशिप डेवलपमेंट के साथ-साथ बोकारो जनरल अस्पताल (BGH) की व्यवस्था को बढ़िया करने पर काम शुरू कर चुका है। BGH को इस इलाके का सबसे उम्दा अस्पताल बनाने पर काम चल रहा है। एक-एक कर हर चीज़ व्यवस्थित की जा रही है।

इसे पढ़े -SAIL-BSL: विस्तार के अगले चरण के लिए Land Bank स्टडी पर काम शुरू, सेल अध्यक्ष ने शेयरधारकों को यह लिखा – https://currentbokaro.com2021/09/14/the-work-on-land-bank-study-for-the-next-phase-of-sail-bsl-expansion-started-sail-chairman-wrote-to-the-shareholders/

सेल के रॉ मटेरियल डिवीज़न (RMD) बीएसएल के अंदर आ चुकी है। बताया जा रहा है कि बीएसएल हो या बीजीएच यह के कर्मचारी या अधिकारी को मेघाताबुरु, किरीबुरू, चासनाला आदि जगहों पर ट्रांसफर भी किया जा सकता है। ऐसा मैसेज बीएसएल के उच्च अधिकारियों के बीच चर्चा का विषय है।

विस्तारीकरण के काम शुरू करने से पहले बीएसएल प्रबंधन विस्थापितों के हित के लिए उनके विकास की विशेष रूप-रेखा पर काम कर रहा है। इतनी बड़ी योजना में बीएसएल प्रबंधन की सोच विस्थापितों की भागीदारी सुनिश्चित करने की है।

शेयरधारकों को लिखे एक पत्र में, सेल के अध्यक्ष, सोमा मंडल ने कहा, “राष्ट्रीय इस्पात नीति 2017 के अनुरूप, आपकी कंपनी ने अपना विजन 2030 तैयार किया है, जिसके तहत कच्चे इस्पात की क्षमता को 50 मिलियन टन तक बढ़ाने की परिकल्पना की गई है।” उन्होंने यह भी उल्लेख किया कि कंपनी ने विस्तार के अगले चरण के लिए भूमि बैंक अध्ययन पर काम करना शुरू कर दिया है।


Similar Posts

2 thoughts on “SAIL-BSL बनेगा देश का सबसे बड़ा स्टील प्लांट, ब्लू प्रिंट को दिया जा रहा अंतिम रूप
  1. My Heartiest best wishes for undertaking massive expansion work of Steel Giant SAIL Bokaro. Best of luck to entire SAIL collective for timely completion of Project strengthening Back bone of the Nation. Always ready to extend whole hearted support for completion of the Project.
    PS Dviwedi Retd DGM Law Education Estate Court.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!