Bokaro: टाउनशिप में बढ़ते अतिक्रमण को नजरअंदाज करना अब बोकारो स्टील प्लांट (BSL) प्रबंधन के गले का फांस बन गया है। अतिक्रमण को लेकर ऊपर से स्टील मिनिस्ट्री का दबाव तो इधर विस्थापित और शहरवासी बीएसएल की जमकर आलोचना कर रहे है। इन सब के बीच बीएसएल ने अतिक्रमण हटाओ अभियान शुरू करने के लिए कदम उठाया, तो प्रसाशन से मजिस्ट्रेट नहीं मिले। ऐसी स्तिथि में बीएसएल के टॉप अधिकारी अगली रणनीति पर विचार कर रहे है।
बीएसएल के नगर सेवा विभाग द्वारा सेक्टर चार सिटी सेंटर में अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई दंडाधिकारी की प्रतिनियुक्ति नहीं होने के कारण नहीं हो सकी। अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई 22 मई से 31 मई तक होनी है, पर जिला प्रशासन की ओर से पुलिस बल व मजिस्ट्रेट उपलब्ध नहीं कराया गया है।
वहीं संभावित कार्रवाई को लेकर सोमवार को अपनी-अपनी दुकान बंद किए रहे। हटिया नहीं लगी। शाम को चंद गुमटी खुली पर सामान कम दिखे। मंगलवार को भी बाजार में चर्चा का माहौल गर्म है। कइयों का मानना है की अतिक्रमण पिछले बार की तरह टल गया। अब फिर से दुकानदारी चालू कर देनी चाहिए। तो कई दुकानदार यह भी सोच रहे है कि बीएसएल ऐसे तो नहीं छोड़ देगा, कुछ न कुछ कदम उठाएगा। इसलिए एक-दो दिन देख लिया जाये।
बोकारो जिला दुकानदार संघ ने प्रेस विज्ञप्ति जारी यह कहा है कि – वर्तमान में सेक्टर-4 में मारूती शोरूम से एल0आई0सी मोड़ तक की दुकानों को 22- मई 2023 को हटाने के लिए बेदखली आदेश पारित किया गया है। बोकारो स्टील प्रबंधन द्वारा यही बेदखली आदेश दिसम्बर 2021 में भी निकाला गया था। वर्षों पुराने आदेश को दुहराकर शहर को अशांत किया जा रहा है। स्थायीकरण की दिशा में माननीय भारत सरकार के आवास एवं शहरी गरीबी उपशमन मंत्रालय द्वारा स्ट्रीट भेन्डर एक्ट 2014 को लागू किया गया है जिसके तहत देश के सभी फुटपाथ दुकानदारों को स्थायी करने का निर्देश प्राप्त है।
बताया जा रहा है कि बोकारो राज्य का इकलौता शहर है, जहां अतिक्रमणकारी ने केवल जमीन, बल्कि पानी, बिजली के मद में साल का करोड़ो रुपये की क्षति भी पहुंचा रहे हैं। हालांकि, लगातार समस्या के जवाब में, बीएसएल ने अब शहर के सिटी सेंटर और लक्ष्मी मार्केट क्षेत्र में सोमवार से शुरू होने वाले अतिक्रमण विरोधी अभियान की घोषणा की है। अभियान के दौरान हटाने के लिए 100 से अधिक दुकानों के साथ-साथ हवाई अड्डे की चारदीवारी के पास अतिक्रमण की पहले ही सिटी सेंटर और लक्ष्मी मार्केट क्षेत्रों में दुकानों को हटाने के पर अतिक्रमण किया गया है।
बीएसएल के प्रवक्ता –
बीएसएल की ओर से इस अभियान को लेकर तैयारी कर ली गई है। प्रशासन से मजिस्ट्रेट और पुलिस फोर्स की तैनाती का आग्रह किया गया है। मजिस्ट्रेट और पुलिस फोर्स का डिप्लोयमेंट मिलते ही अभियान शुरू कर दिया जाएगा। प्रबंधन इस बार अपने निर्णय में डटा हुआ है।