Bokaro: बोकारो इस्पात संयंत्र (BSL) के टाउन एंड एडमिनिस्ट्रेशन (TA) विभाग के महाप्रबंधक (GM) के टीम पर हमला करने के मामले में शनिवार को पुलिस ने दो लोगो को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया। चार अन्य नामजद आरोपियों को पुलिस तलाश रही है। इस मामले में बीएसएल के आवेदन पर सेक्टर 4 थाना ने छह को नामजद करते हुए 50 अज्ञात लोगो पर FIR दर्ज़ की है।
बताया जा रहा है कि घटना से सम्बंधित एफआईआर दर्ज़ होने के तुरंत बाद पुलिस हरकत में आ गई। नामजद आरोपियों में सबसे पहले सन्नी बांसफोर और कौआ बांसफोर की गिरफ्तारी हुई है। अन्य सिकंदर, गुंजन, बबलू और दया को पुलिस तलाश रही है। इनपर बीएसएल के जमीन पर अवैध तरीके से निर्माण करने, जान से मारने की नियत से हमले करने और अन्य आईपीसी की धाराओं पर केस दर्ज़ हुआ है।
घटना के संबंध में बताया गया कि सेक्टर 4 पुलिस स्टेशन से सटे बीजीएच गोलंबर के पास एक अवैध निर्माण को ध्वस्त करने के लिए शुक्रवार को अतिक्रमण विरोधी अभियान चलाया गया था। जिसका विरोध करते हुए स्थानीय लोगो ने बोकारो इस्पात संयंत्र (BSL) के टीम पर पथराव कर दिया। हमले में दो होम गार्ड घायल हो गए, जबकि बीएसएल के लैंड एंड रेवेनुए विभाग के महाप्रबंधक (जीएम) ए के सिंह को हल्की चोट लगी। बीएसएल टीम की तीन गाड़ियों को भी नुकसान पहुंचा था।