Bokaro: सेक्टर 4 स्थित जय जवान पेट्रोल पंप पर तीन युवकों ने पेट्रोल भरवाने के बाद बिना पैसे दिए भागने की कोशिश की और चाकूबाजी की घटना को अंजाम दिया। हालांकि, पेट्रोल पंप कर्मचारी की सूझबूझ से तीनों अपराधी पकड़े गए। घटना गुरुवार शाम साढ़े सात बजे की है जब तीन युवक बाइक (JH 6455) पर पंप पर पहुंचे और 100 रुपये का पेट्रोल लिया।
पेट्रोल भरवाने के बाद तीनों बिना पैसे दिए भागने लगे, लेकिन पंप कर्मचारी पप्पू ने बाइक को पीछे से पकड़ लिया। इस पर एक युवक ने पप्पू पर चाकू से हमला कर दिया, जिससे पप्पू घायल हो गया। हाथ में चोट के बावजूद पप्पू ने तीनों को भागने नहीं दिया। तब तक उनके अन्य सहयोगी भी वहां पहुंचे और तीनों युवकों को पकड़ लिया। इसके बाद सेक्टर 4 थाना को सूचना दी गई, पुलिस मौके पर पहुंचकर तीनों को हिरासत में ले लिया।
चाकूबाजी से पहले युवकों ने की थी छिनतई की घटना
पकड़े गए युवकों में से एक की पहचान सेक्टर 4 निवासी गोलू के रूप में हुई है। बताया जा रहा है कि चाकू का वार इतना खतरनाक था कि अगर कर्मचारी समय पर पीछे नहीं हटता, तो चाकू उसके पेट को चीरते हुए निकल जाता और उसकी जान भी जा सकती थी। लेकिन कर्मचारी की सतर्कता के चलते बड़ी दुर्घटना टल गई।
#पेट्रोलपंपचाकूबाजी #बोकारोअपराध #छिनतई #तेलचोरी #पुलिसएक्शन