Bokaro: चास और चंदनक्यारी में बाइक चोरी की दो अलग-अलग घटनाओं के अलावा, पिछले 24 घंटे में बदमाशों ने बेरमो और बोकारो में दो लूट की घटनाओं को अंजाम दिया है। सभी मामलो में पुलिस ने एफआईआर दर्ज़ कर कार्रवाई शुरू कर दी है। पर अभी तक अपराधियों का कोई भी सुराग नहीं मिला है।
Click here to join Whatsapp: https://whatsapp.com/channel/0029Va98epRFSAsy7Jyo0o1x
महिला पर चाकू से हमला कर 60 हज़ार की लूट
इन सभी घटनाओं में बड़ी घटना बेरमो थाना क्षेत्र के फुसरो नगर के पटेल चौक पर घटी। सोमवार को दिनदहाड़े पल्सर बाइक सवार दो बदमाशों ने चाकू से हमला कर पूर्व वार्ड पार्षद जसीम रजा की मां फातिमा खातून से 60 हजार रुपये की छिनतई कर ली। वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपित फरार हो गए। घटना की सूचना पाकर बेरमो थाना प्रभारी अशोक कुमार दल बल के साथ पहुंचे और भुक्तभोगी महिला से वारदात की जानकारी ली।
बेरमो, थाना प्रभारी,अशोक कुमार ने कहा कि महिला से रुपये की छिनतई की घटना को अंजाम देने वाले बदमाशों का चेहरा सीसीटीवी फुटेज में कैद हो गया है। बैंक से भी सीसीटीवी फुटेज मंगाए जा रहे हैं। जल्द ही आरोपितों को पकड़ लिया जाएगा।
महिला फातिमा खातून ने बताया कि वो फुसरो स्थित एसबीआइ से 60 हजार रुपये की निकासी कर अपने बड़े पुत्र वसीम रजा के साथ बाइक से भेड़मुक्का बस्ती आवास लौट रही थी। इसी दौरान विपरीत दिशा से बाइक पर सवार दो युवक वहां पहुंचे और उन्हें रोककर चाकू दिखाकर वार करते हुए रुपयों से भरा थैला छीनकर भाग निकले। चाकू से महिला को हल्की खरोंच आई और उसकी साड़ी फट गई। घटना के बाद महिला की चीख सुनकर कुछ लोगों ने बाइक सवार बदमाशों का पीछा किया लेकिन तेज गति से बाइक लेकर दोनों युवक शास्त्रीनगर होते हुए फुसरो बाजार की ओर भागने में सफल रहे।
युवक को पीटकर हाथ-पांव बांधा, लूट कर ले गए चेन और अंगूठी
दूसरी घटना बोकारो शहर के सेक्टर बारह थाना इलाके के आदर्श को-आपरेटिव कालोनी निवासी नीलेश चंद्र सुमन के साथ घटी। उनके साथ तीन लुटेरों ने लूटपाट की घटना को अंजाम दिया। घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस ने अज्ञात लुटेरों के खिलाफ प्राथमिकी कर जांच शुरू कर दी है।
शिकायतकर्ता ने बताया है कि वह रात एक बजे के बीच घर जा रहे थे। बिरसा बासा पुल के पास तीनों ने इन्हें पकड़ लिया। सोने की चेन व हाथ की अंगूठी छीन ली। जेब से मोबाइल भी ले लिया। तीनों लुटेरों ने गमछा से उनका हाथ-पांव बांध दिया। इसके बाद तीनों इन्हें जमीन पर गिराकर पीटा और घायल करने के बाद मौके से भाग निकले। किसी तरह वह अपना हाथ-पांव खोले और अपने घर पहुंचे। इसके बाद थाना पर आकर पुलिस को सूचना दिया। सूचना मिलने के बाद पुलिस ने जांच शुरू कर दी है।