Bokaro: ज़िले के कसमार प्रखंड के धधकिया गांव में खुद को तंत्र-मंत्र और वशीकरण का ‘विशेषज्ञ’ बताने वाले मानस मुखर्जी का ‘जादू’ तब फेल हो गया, जब ग्रामीणों ने उसका असली खेल जनता दरबार में उजागर कर दिया। जनता दरबार में आसीन उप विकास आयुक्त (IAS) शताब्दी मजूमदार को ग्रामीणों ने शिकायत करते हुए कहा कि “मैडम, ये व्यक्ति हमलोगो से तंत्र-मंत्र/ हस्तरेखा/ वशीकरण विशेषज्ञ बनकर ठगी कर रहा है’। ग्रामीण की ये बात सुनते ही डीडीसी शताब्दी मजूमदार ने तांत्रिक पर तुरंत अपना ‘सरकारी जादू’ चला दिया। Video:
उन्होंने एसडीओ बेरमो मुकेश मछुआ को फोन कर इस मामले में ‘तुरंत एक्सन’ लेने का आदेश दे डाला। फिर क्या था ! सरकारी ‘वशीकरण’ शुरू हुआ और एसडीओ साहब अंचलाधिकारी, थाना प्रभारी और पुलिस फोर्स लेकर ठग-तांत्रिक के घर पहुंच गए, वो भी सिर्फ एक घंटे में। जब तक पुलिस पहुँची, तांत्रिक बाबा भाग चुका था। घर के बाहर नींबू की जगह सिर्फ़ ताला लटका था। Follow the currentbokaro channel on WhatsApp: https://whatsapp.com/channel/0029Va98epRFSAsy7Jyo0o1x
प्रशासनिक टीम ने मौके पर ग्रामीणों से पूछताछ की। अधिकारियों ने कहा कि “जांच जारी है, बाबा का भूत जल्दी ही उतार दिया जाएगा।” इधर प्रशासन ने जनता से भी अपील की है, वशीकरण, नजर उतारना और किस्मत चमकाने के झांसे में न आएं। कोई भी गड़बड़ लगे तो सीधे प्रशासन को बताएं, अब तंत्र नहीं, सिस्टम काम कर रहा है।
Follow the currentbokaro channel on WhatsApp: https://whatsapp.com/channel/0029Va98epRFSAsy7Jyo0o1x