Bokaro: पिछले कुछ दिनों से बोकारो स्टील टाउनशिप में एक्टिव वाहन चुराने वाले गिरोह के सदस्यों को पुलिस ने पकड़ कर चोरी हुई गाड़िया बरामद की है। शहर के विभिन्न इलाको से छापामारी कर कुल पांच लोगो कि गिरफतारी हुई है और 10 चोरी हुई मोटरबाइक बरामद कि गई है। अधिकतर बरामद कि गई बाइक हौंडा और पल्सर है। सेक्टर 9 से एक मोटरबाइक के पार्ट्स ही बरामद हुए है। चास के एक कबाड़ीवाले को भी पुलिस ने पकड़ा है। Video:
गिरफ्तार आरोपियों ने पुलिस को बताया कि वह चोरी करने के बाद मोटरबाइको को बंगाल में खपाते थे। कुछ आरोपी पार्ट-पुर्जा अलग कर बेच देते थे। पुलिस अनुसन्धान जारी है। इस मामले में और भी गिरफ़्तारी संभव है। डीएसपी सिटी कुलदीप कुमार ने बताया की सेक्टर 12, 6, 4, 3, 2, 9 आदि में वाहन चोरी बढ़ गई थी। जिसके रोकथाम के लिए पुलिस टीम का गठन किया गया था। इसी पुलिस टीम द्वारा बाइक चोरी में संलिप्त लोगो को पकड़ा गया है और बाइक की बरामदगी की गई है।
डीएसपी ने बताया कि पकड़े गए आरोपियों में कुछ लोग अंतर जिला वाहन चोर गिरोह के सदस्य भी है। इनके पास से रामगढ़ से चुराई मोटरबाइक भी बरामद हुई है। उन्होंने बताया कि तीन आरोपी सेक्टर 2 के हेड पोस्ट ऑफिस मोड़ पर चेकिंग के दौरान दो चोरी के मोटरबाइक के चलाते पकड़े गए। वही एक आरोपी सेक्टर 9 और दूसरा कबाड़ी वाला चास से पकड़ा गया।
सेक्टर 2 में सिटी थाना पुलिस द्वारा वाहन चेकिंग में पकड़े गए आरोपी – ( 1 ) राजन मिश्रा उर्फ विक्की मिश्रा, वीर कुंवर सिंह कॉलोनी, चास ( 2 ) विनीत कुमार सिंह उर्फ जीवन, कैम्प 2 और ( 3 ) राजा सम्राट सिंह, सेक्टर 02 सी के निवासी है। वहीं सेक्टर 4 पुलिस टीम ने अब्दुल कुडुस को उसके घर आगरडीह बस्ती थाना हरला से गिरफ्तार किया है। उसके पास से सेक्टर 4 /G से चोरी हुई पल्सर मोटरबाइक के पार्ट -पुर्जे बरामद हुए। उसके द्वारा दिए गए ब्यान के आधार पर कुँवर सिंह कॉलोनी चास के कबाड़ दुकान के संचालक अभय कुमार को गिरफ्तार किया गया। पुलिस के अनुसार कूड़ुस ने चोरी के मोटरबाइक का कुछ पार्ट-पूजा इसको बेचा था।