Hindi News

Bokaro: मोबाइल चोरी की आरोपी महिला को टांग कर ले जाती पुलिसकर्मियों का वीडियो वायरल, तीन सस्पेंड


Bokaro: मोबाइल चोरी के आरोपित महिला को पूछताछ के लिए महिला पुलिस द्वारा रस्सी से टांग कर थाना लाने का वीडियो वायरल हुआ है। इस घटना को लेकर बोकारो पुलिस का अमानवीय व्यवहार चर्चा का विषय बना हुआ है। बताया जा रहा है कि आरोपी महिला गुलगुलिया वर्ग से है और पहले भी उसपर मोबाइल चोरी के आरोप लगते रहे है।

हालांकि वीडियो सामने आने के तुरंत बाद एसपी बोकारो अलोक प्रियदर्शी ने एएसआई समेत तीन महिला कर्मियों को सस्पेंड कर दिया है। एसपी ने कहा कि पूरी घटना की जाँच की जा रही है। आरोपी महिला के पति को पुलिस पहले गिरफ्तार कर चुकी है। आरोपी महिला को भी न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।

वायरल हुए वीडियो में दिख रहा है कि दो महिला पुलिस आगे से उसका दोनों हाथ से उठाये चल रही है और पीछे एक महिला पुलिसकर्मी उसके टांगो को रस्सी से बांधकर उठाये हुए है। जिस-जिस रास्ते से वह गुजर रही है, वहां लोग किनारे होकर पुलिसकर्मियो को महिला को इस तरह से टांग कर ले जाते देख रहे है और बातें कर रहे है।

बताया जा रहा है कि मोबाइल चोरी करने के आरोप में आरोपी महिला और उसके पति को सेक्टर चार थाना पुलिस ने शुक्रवार को गिरफ्तार किया था। जिसके बाद आरोपी महिला को चास महिला थाना के सुपुर्द किया गया था। पर वहां से मौका देखकर पानी पीने के बहाने वह भाग गई। उसके भागते हुए देख महिला कर्मियों ने उसका पीछा किया।

भागने के क्रम में आरोपी महिला एक ऊँची चारदीवारी फांद गई और दूसरी तरफ गिर गई। पीछा करती महिला पुलिसकर्मियो ने भी चारदीवारी फांदी और उसको पकड़ लिया। आरोपी महिला, पुलिस पर आक्रामक हो गई। पर पुलिसकर्मियो ने उसे कण्ट्रोल में ले लिया। चूँकि दीवाल कूदने के दौरान आरोपी के पैर में चोट लगी थी, महिला पुलिसकर्मियो उसे टांग कर थाना ले आई।

 

 


Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!