Bokaro: बोकारो के नयामोड़ स्थित वेस्ट इन (West Inn) होटल में शुक्रवार शाम भारी उपद्रव हुआ। करीब आधा दर्जन युवकों ने डंडे और रॉड लेकर रेस्टोरेंट में घुसकर तोड़फोड़ मचाई। उन्होंने सामने आए लोगों को पीटा, रिसेप्शन के कांच तोड़ दिए और रेस्टोरेंट में प्लेट से लेकर कुर्सी-टेबल तक तहस-नहस कर दिए। रसोई में घुसकर खाना फेंक दिया और गाली-गलौज की। इस घटना में तीन वेटर और होटल स्टाफ घायल हुए हैं। सिटी डीएसपी आलोक रंजन ने मौके पर पहुंचकर जांच शुरू कर दी है। Follow the currentbokaro channel on WhatsApp: https://whatsapp.com/channel/0029Va98epRFSAsy7Jyo0o1x
खौफ में परिवार, खाना छोड़कर छुपे लोग- Video देखें
बताया जा रहा है कि घटना इतनी भयावह थी कि रेस्टोरेंट में परिवार सहित खाना खा रहे लोग डरकर छुप गए। पूरा रेस्टोरेंट चीखने-चिल्लाने की आवाज से गूंज उठा। वेटर, कैशियर और होटल स्टाफ जान बचाने के लिए इधर-उधर भागने लगे। बगल के पार्टी हॉल में चल रही बर्थडे पार्टी में भी लोग डरकर अंदर घुस गए। कई मेहमान डर के कारण पार्टी छोड़कर चले गए। Follow the currentbokaro channel on WhatsApp: https://whatsapp.com/channel/0029Va98epRFSAsy7Jyo0o1x
फेयरवेल पार्टी के दौरान हुआ विवाद बना बवाल की वजह
वेस्टर्न फार्म के मैनेजर हिलाल ने बताया कि एक नामी प्राइवेट स्कूल के छात्रों की फेयरवेल पार्टी चल रही थी। पार्टी में किसी बात पर विवाद हुआ, जिसके बाद बाहरी युवक वहां पहुंचे। विवाद मारपीट में बदल गया और युवक वेस्ट इन होटल में घुसकर तोड़फोड़ करने लगे। होटल स्टाफ और गार्ड ने भी बताया कि युवक किसी की बात सुनने को तैयार नहीं थे और जो मिला उसे मारते रहे। Follow the currentbokaro channel on WhatsApp: https://whatsapp.com/channel/0029Va98epRFSAsy7Jyo0o1x
बोकारो विधायक स्वेता सिंह ने इस घटना को लेकर पुलिस को सख्त से सख्त कार्रवाई करने को कहा है। उन्होंने कहा कि बोकारो में इस तरह उपद्रव या गुंडागर्दी यहां के शांतिप्रिय लोग कभी बर्दास्त नहीं करेंगे।
#BokaroNews, #WestInnViolence, #FarewellPartyChaos, #BokaroEvents, #HotelIncident