Bokaro: स्वतंत्रता के 75 वर्ष पूरे होने के उपलक्ष्य में तथा आजादी के अमृत महोत्सव के तहत 13 से 15 अगस्त के बीच “हर घर तिरंगा” अभियान आयोजित किया जा रहा है. बोकारो स्टील प्लांट भी इस आयोजन को खास बनाने की तैयारी में जुटा है. इस कड़ी में 9 अगस्त को बीएसएल के निदेशक प्रभारी अमरेन्दु प्रकाश द्वारा इस्पात भवन से एक चलंत झांकी को फ्लैग-ऑफ कर रवाना किया गया.
इस अवसर पर अधिशासी निदेशक (कार्मिक एवं प्रशासन) संजय कुमार, अधिशासी निदेशक(वित्त एवं लेखा) एस रंगानी, अधिशासी निदेशक(सामग्री प्रबंधन) ए श्रीवास्तव, अधिशासी निदेशक(माइंस) जे दासगुप्ता सहित अन्य वरीय अधिकारी एवं कर्मी उपस्थित थे.
चलंत झांकी नगर के विभिन्न चौक चौराहों, विभिन्न सेक्टरों तथा आस-पास के गांवों से होकर गुजरेगी तथा लोगों को “हर घर तिरंगा” अभियान में बढ़-चढ़ कर हिस्सा लेने का संदेश देगी.
बोकारो स्टील प्लांट द्वारा “हर घर तिरंगा” अभियान के प्रति जागरूकता लाने के लिए चलंत झांकी के अलावा इस्पात भवन, अधिशासी निदेशक (संकार्य) भवन,अन्य कार्यालय भवनों तथा बोकारो मॉल में सेल्फी पॉइंट भी बनाए गए है ताकि लोग अपना सेल्फी सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर अपलोड कर सके. “हर घर तिरंगा” अभियान में जन भागीदारी की दृष्टिकोण से बीएसएल द्वारा टाउनशिप एवं आस-पास के गांवों में जन सामान्य के बीच तिरंगा का वितरण भी किया जाएगा. इसके अलावा जन जागरूकता के लिए तिरंगा फहराने के नियम (फ्लैग कोड) भी पम्पलेट के रूप में वितरित किये जायेंगे.
“हर घर तिरंगा” अभियान के तहत 13 से 15 अगस्त की अवधि में टाउनशिप के प्रमुख चौक-चौराहों और बीएसएल के प्रमुख कार्यालय भवनों को तिरंगे की थीम पर लाइटिंग करने की योजना भी है.