Bokaro: इंस्टाग्राम आइडी हैक कर युवतियों को ब्लैकमेल करने वाला बोकारो का ठग को रायपुर पुलिस ने धर दबोचा है। पुलिस के अनुसार आरोपी हाईप्रोफाइल साइबर ठग है जो इंस्टाग्राम आईडी हैक कर लड़कियों को ब्लैकमेल किया करता था। वह उनकी निजी तस्वीरों को प्रसारित करने की धमकी देता था।
रायपुर पुलिस ने झारखंड के बोकारो जिला अंतर्गत बालीडीह थाना के रहने वाला सीताराम कपरदार को गिरफ्तार किया है । वह वर्तमान में दिल्ली में रह रहा था । आरोपित सिंदरी ( धनबाद ) से बीटेक ( मैकेनिकल इंजीनियरिंग ) कर बोकारो स्टील में प्रशिक्षण प्राप्त किया था । चार महीने से वह महादेव आनलाइन गेमिंग एप के लिए भी काम कर रहा था।
पुलिस उससे पूछताछ कर रही है । रायपुर के अलावा वह कई अन्य जगहों के लोगों से ठगी कर चुका है । रायपुर के एसएसपी प्रशांत अग्रवाल ने बताया कि आरोपित के खिलाफ गंज थाने में अपराध दर्ज किया गया था । इसमें बताया गया कि आरोपित ने प्रार्थी के पुत्र और उसकी महिला मित्र की तस्वीर को एडिट कर प्रसारित ( वायरल ) करने की धमकी देते हुए क्यूआर कोड एवं लिंक के माध्यम से पैसे की मांग की थी ।
एंटी क्राइम एवं साइबर यूनिट की टीम ने पड़ताल शुरू कर दी है। इंस्टाग्राम एप्प के जिस आईडी, मैसेज और मोबाइल नम्बरों के माध्यम से बातचीत हुई थी, उन सभी का तकनिकी विश्लेषण किया गया है। आरोपित का लोकेशन मिलने पर चार सदस्यीय टीम को दिल्ली गई। टीम ने आरोपी को दिल्ली के लाडोसराय से गिरफ्तार किया है।
Source: Dainik Jagran