Bokaro: बोकारो पुलिस ने न्यू सशस्त्र जन मोर्चा (एनएसपीएम) के जोनल कमांडर रमेश करमाली और संगठन सदस्य महेंद्र ठाकुर को गोमिया थाना इलाके से गिरफ्तार किया हैं। इनके द्वारा दी गई गुप्त सुचना के आधार पर पुलिस टीम ने जिले के पेक इलाके में नदी से सटे एक खेत में गाड़कर रखे कंबल से लिपटे तीन देसी कार्बाइन, सेमी-ऑटोमैटिक पिस्टल, देसी बंदूक, वर्दी, मोटरबाइक, आधा दर्जन सेलफोन और अन्य सामान बरामद किया है।
बताया जा रहा है कि दोनों की गिरफ्तारी को पुलिस उपलब्धि मान रही है क्योंकि करमाली 12 आपराधिक मामलों में और ठाकुर 16 मामलों में वांछित था। एसपी चन्दन कुमार झा ने कहा कि पुलिस को इन दोनों कि तालाश 27 दिसंबर, 2021 को घटित सेंट्रल कोलफील्ड लिमिटेड (सीसीएल) के जारंगडीह रेलवे साइडिंग पर फायरिंग और पोस्टर चपका कर दहसत फ़ैलाने के मामले में थी।
पुलिस ने शुरूआती जांच में पांच आरोपितों – अजमत अनारी, बंटी साव, संजय साव, दीपक कुमार महतो और बीरबल कुमार सिंह – को 4 जनवरी 2022 को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया था. एसपी ने बताया कि जांच आड़े बढ़ाते हुए 7 मार्च, 2022 को फिर से एनएसपीएम गिरोह के चार सदस्यों – राजकुमार गोस्वामी, राहुल कुमार सिंह, महावीर सोरेन और छोटू मंडल को अवैध हथियारों के साथ गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया था।
इसके बाद उक्त कांड की जांच कर रही पुलिस टीम को करमाली और ठाकुर के गोमिया में छिपे होने की सूचना मिली. उसके बाद टीम गठित कर छापेमारी की गई जिसमे दोनों को गिरफ्तार कर लिया गया है। बताया जा रहा है कि इस गैंग का मकसद इलाके में दहशत पैदा कर लेवी वसूल करना था।