Bokaro: झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने बोकारो के दंता अस्पताल में अत्याधुनिक प्राइम स्कैन इकोसिस्टम मशीन का वर्चुअल उद्घाटन किया। मुख्यमंत्री ने झारखंड में दंत चिकित्सा के क्षेत्र में आधुनिक मशीन लगाना राज्य के लिए गौरव की बात बताया। हेमंत सोरेन ने स्वास्थ्य के अन्य क्षेत्रों में भी बुनियादी ढांचे में सुधार पर जोर दिया।
उन्होंने कहा “हम स्वास्थ्य के बुनियादी ढांचे में सुधार करने और प्राइवेट प्लेयर्स को आगे आने और महामारी के बीच सरकार की मदद करने के लिए प्रेरित करने पर ध्यान केंद्रित कर रहे हैं। राज्य के लोगों को दंत रोगों के लिए बड़े शहरों के बड़े अस्पतालों में नहीं जाना पड़ेगा क्योंकि यहां भी यही सुविधा मिलेगी और दांतों से संबंधित सभी बीमारियों का इलाज ठीक से हो सकेगा”
दंता अस्पताल के डॉ अभय सिन्हा ने कहा कि झारखंड- बिहार के किसी भी दंत चिकित्सालय में स्थापित होने वाली यह पहली ऐसी मशीन हैं। सेरेक तकनीक के साथ सिंगल विजिट डेंटिस्ट्री सुनिश्चित करने वाली मशीनों का प्राइम-स्कैन इकोसिस्टम इस राज्य में एकमात्र ऐसी मशीन है।
अस्पताल के अधिकारियों ने दावा किया कि इस क्रांतिकारी तकनीक के माध्यम से मरीज रूट कैनाल या दांतों की क्षति जैसी दंत समस्याओं को सिर्फ एक बैठक में ठीक कर सकते हैं।