Bokaro: स्टील मेजर, बोकारो इस्पात संयत्र (BSL) के डायरेक्टर इंचार्ज, अमरेंदु प्रकाश ने सोमवार को रांची जाकर मुख्यमंत्री, हेमंत सोरेन से शिष्टाचार मुलाकात की। उनके साथ बीएसएल के अधिशासी निदेशक(कार्मिक एवं प्रशासन) राजीव कुशवाहा भी बैठक में उपस्थित थे। जोइनिंग के बाद डायरेक्टर इंचार्ज की मुख्यमंत्री से यह पहली मुलाकात थी।
डायरेक्टर इंचार्ज के इस साल सितंबर महीने के आखिरी सप्ताह में बीएसएल का प्रभार ग्रहण करने के साथ ही बोकारो में फ़िज़ा बदली-बदली है। वही मुख्यमंत्री का भी बोकारो से काफी पुराना नाता है। बोकारो से जुड़े विकास की कार्यो पर उनकी नज़र रहती है। यह कहना गलत नहीं होगा कि बोकारो के लोगों को मुख्यमंत्री और डायरेक्टर इंचार्ज दोनों से बहुत उम्मीदें हैं। ऐसा प्रतीत हो रहा है कि डायरेक्टर इंचार्ज भी अपनी ओर से पूरी कोशिश में लगे हैं, हाँलाकि उनके लिए चुनौतियां काफी है।

इस पृष्ठभूमि में आज उनका राँची में मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन से मुलाकात भी काफी अहम माना जा रहा है। हांलाकि आधिकारिक तौर पर इसे एक शिष्टाचार मुलाकात ही बताया जा रहा है। सूत्रों के अनुसार अमरेंदु प्रकाश का अपना फोकस प्लांट को उसकी क्षमता के अनुसार प्रोडक्शन में लाने और लंबित प्रोजेक्ट्स को जल्द पूरा करने के साथ-साथ टाउनशिप से जुड़ी समस्याओं का समाधान निकालने की ओर भी है।
पिछले दिनों उनके निर्देश में बीएसएल द्वारा अवैध रूप से कब्जा किए कंपनी आवासों को खाली कराने, बिजली-पानी की चोरी रोकने और अतिक्रमण हटाने की पहल की गई पर उसका पूरा नतीजा नहीं आ सका है। बोकारो एयरपोर्ट के विस्तारीकरण में भी देरी हो रही है। BSL अपने बंद पड़े स्कूलों, हेल्थ सेंटर, क्लब आदि के रिवाइवल प्लान पर काम करना शुरू कर दिया है। JSCA का स्टेडियम भी प्रस्तावित है।
इस परिपेक्ष में कयास लगाया जा रहा है कि मुख्यमंत्री से मुलाकात के बाद अब इन मामलो में और तेजी आ सकती है। प्लांट के सुचारू संचालन के लिए प्रशासनिक सहयोग ज़रूरी है। जनहित से जुड़ी अन्य पहलुओं पर भी आगे काम तेजी से बढ़ने की उम्मीद लगाई जा रही है। इन प्रयासों को मूर्त रूप देने में कितना वक्त लगेगा, यह तो वक्त ही बताएगा।
