Bokaro: बीएसएल (BSL) के सीओ एवं सीसी विभाग के एचआरडी हाल में क्यूसीएफआई, बोकारो चैप्टर द्वारा आयोजित किये गए 5-एस सिस्टम ऑफ़ वर्कप्लेस मैनेजमेंट प्रतियोगिता में पुरस्कार वितरण समारोह का आयोजन किया गया.
इस अवसर पर मुख्य महाप्रबंधक(एमआरडी) आर धवन, मुख्य महाप्रबंधक (सीओ एवं सीसी) राकेश कुमार, महाप्रबंधक (एसआरयू) सह सचिव क्यूसीएफआई, बोकारो चैप्टर एम के दुबे, महाप्रबंधक(नगर सेवाएं) राजुल हर्करनी सहित विभिन्न विभागों के विजेता प्रतिभागी उपस्थित थे.
कार्यक्रम के आरम्भ में एम के दुबे ने सभी का स्वागत किया तथा 5-एस सिस्टम ऑफ़ वर्कप्लेस मैनेजमेंट के विभिन्न पहलूओं पर प्रकाश डाला. आर धवन ने 5-एस सिस्टम ऑफ़ वर्कप्लेस मैनेजमेंट की महत्ता को रेखांकित करते हुए 5-एस को संयंत्र के साथ-साथ घर में भी कार्यान्वित करने का सन्देश दिया.
अपने संबोधन में राकेश कुमार ने कहा कि 5-एस सिस्टम ऑफ़ वर्कप्लेस मैनेजमेंट को कार्यस्थल पर कार्यान्वित करने से सुरक्षित कार्यशैली विकसित होती है.
तीन सत्रों में आयोजित किये गए इस प्रतियोगिता में कुल 28 समूहों ने अपने अपने कार्यस्थलों पर क्रियान्वयित किये गए 5-एस सिस्टम ऑफ़ वर्कप्लेस मैनेजमेंट को प्रस्तुतीकरण के माध्यम से निर्णायक मंडली के सदस्यों के समक्ष प्रस्तुत किया.
प्रस्तुतीकरण के दौरान निर्णायक मंडली के सदस्य के रूप में सहायक महाप्रबंधक (बीपीएससीएल) संजय सिन्हा, सहायक महाप्रबंधक (सिंटर प्लांट) आर के बेहरा, वरीय प्रबंधक (सीआरएम) एन सी पाठक, वरीय प्रबंधक (सेफ्टी) आर पी गुप्ता, सहायक प्रबंधक (सेफ्टी) एस सुमन, विजिलेंस इन्स्पेक्टर (एसआरयू) अमन कुमार उपस्थित थे.
कार्यक्रम के दूसरे सत्र में मुख्य अतिथि तथा विशिष्ट अतिथि द्वारा प्रतियोगिता के विजेताओं को गोल्ड एवं सिल्वर अवार्ड देकर सम्मानित किया. कार्यक्रम का संचालन सहायक प्रबंधक (सीओ एवं सीसी) श्री लखविंदर सिंह ने तथा धन्यवाद ज्ञापन महाप्रबंधक (नगर सेवाएं) राजुल हर्करनी ने किया.
दैनिक कार्यालयीन कार्यों में हिन्दी के उपयोग पर दिया गया बल
बीएसएल के एसीवीएस विभाग में महाप्रबंधक (एसीवीएस) श्री देवानंद मधुकर की अध्यक्षता में राजभाषा हिन्दी कार्यशाला का आयोजन किया गया. आरम्भ में सहायक प्रबंधक (एसीवीएस) श्री मनोज कुमार दास ने सभी का स्वागत किया. इस अवसर पर प्रतिभागियों को संबोधित करते हुए श्री देवानंद मधुकर ने हिंदी भाषा को बढ़ावा देने हेतु दैनिक कार्यों में हिंदी का अधिकाधिक उपयोग एवं हिंदी डिजिटल तकनीक गूगल इनपुट हिंदी के प्रयोग करने का सन्देश दिया.
कार्यशाला के दौरान राजभाषा विभाग के अधिकारी श्री शशांक शेखर ने राजभाषा के रूप में हिंदी का महत्व के बारे में बताया. कार्यक्रम में राजभाषा हिन्दी से सम्बंधित एक प्रतियोगिता का आयोजन किया गया तथा सफल प्रतिभागियों को पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया. अंत में धन्यवाद ज्ञापन वरीय प्रबंधक(एसीवीएस) श्रीमती अर्चना लकडा ने किया.