Bokaro: करीब डेढ़ साल बाद एक बार फिर बोकारो इस्पात प्लांट (BSL) प्रबंधन का ध्यान सिटी सेंटर से अतिक्रमण हटाने पर गया है। बीएसएल प्रबंधन ने सोमवार को सिटी सेंटर व लक्ष्मी मार्केट में 22 मई को अतिक्रमण हटाने की घोषणा कर दी है। सिटी सेंटर स्थित एलआइसी मोड़ से मारूति शोरूम तक तक अभियान चलेगा।
साथ ही दूसरी ओर हवाई अड्डा की चहारदीवारी से सटे कब्जाधारियों को भी हटाया जायेग। जानकारी के मुताबिक संपदा न्यायालय बोकारो ने इस संबंध में सोमवार को आम सूचना जारी की है।
पिछली बार की तरह सिटी सेंटर में अतिक्रमण हटाओ अभियान चलेगा या नहीं, यह तो उसी दिन पता चलेगा, पर आम सूचना निकाल कर बीएसएल प्रबंधन ने अनाधिकृत दखलदारो को रोड किनारे से अपने दुकान, गुमटी हटाने की अपील कर दी है।
बता दें, बीएसएल के संपदा न्यायालय द्वारा प्राप्त Eviction orders के आलोक में जिला प्रसाशन द्वारा दिनांक 20.12.2021 से 24.12.2021 को विधि – व्यवस्था संधारणार्थ दण्डाधिकारी के साथ-साथ पुलिस बल की प्रतिनियुक्ति कर दी थी। प्रबंधन को सिटी सेंटर के भूमि पर अनधिकृत रूप से किये गए अतिक्रमण को हटाने की कार्रवाई करनी थी। पर उस वक़्त इस अभियान को आखरी समय में स्थगित कर दिया गया था।
उस वक़्त, अतिक्रमण हटाओ अभियान स्थगित होने के बाद दुकानों और गुमटियां की संख्या कम होने के बजाये और बढ़ गई। सिटी सेंटर प्लाट होल्डर एसोसिएशन सिटी सेंटर में बढ़ रहे अतिक्रमण का पुरजोर विरोध कर रहा है। बीएसएल के नगर प्रसाशन विभाग की भी किरकिरी हो रही है।
इस बीच, सोमवार को संपदा न्यायालय ने सूचित किया है कि अवैध गुमटी, दुकान, खटाल व किसी भी तरह का अवैध निर्माण हटा लें। साथ ही अनाधिकृत स्थल, प्लॉट, भूखंड अतिशीघ्र खाली कर दें, अन्यथा अवैध निर्माण व भूखंड को बेदखली प्रक्रिया के तहत हटा दिया जायेगा। इस दौरान किसी भी तरह की क्षति के लिए कब्जाधारी स्वयं जिम्मेदार होंग।
गौरतलब है कि पिछले दिनों बीएसएल ने अभियान चलाकर विभिन्न सेक्टर से दो दर्जन से अधिक कब्जावाले क्वार्टर को खाली कराया था। इसके साथ ही खाली कराये गये घरों से सामान जब्त कर लिया था।