Hindi News

नमामि गंगे: सिटी पार्क परिसर में योगा कार्यक्रम का हुआ आयोजन


Bokaro: उपायुक्त सह जिला गंगा समिति अध्यक्ष कुलदीप चौधरी के निर्देश पर बोकारो स्टील सिटी के सिटी पार्क परिसर में मंगलवार को नमामि गंगे कार्यक्रम अंतर्गत घाट पर योगा कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता उप विकास आयुक्त (डीडीसी) कीर्तीश्री जी. ने किया।

योगा कार्यक्रम में एसडीओ चास  दिलीप प्रताप सिंह शेखावत समेत कई जिला स्तरीय पदाधिकारी/कर्मी एवं काफी संख्या में आमजन शामिल हुए। मौके पर पंतजलि योग गुरू द्वारा योग के विभिन्न आसन क्रमशः अर्धमत्स्येन्द्रासन, बद्ध पद्मासन, भद्रासन, भुजंगासन, चक्रासन, धनुरासन, गोमुखासन, हलासन आदि किया गया। जिसका सभी ने क्रमवार दोहराव करते हुए अभ्यास किया।

इस अवसर पर गंगा/दामोदर नदियों एवं अन्य जलश्रोतों को स्वच्छ रखने को लेकर भी आमजनों को प्रेरित किया गया।

मौके पर अपने संबोधन में उप विकास आयुक्त श्रीमती कीर्तीश्री जी. ने कहा कि नदियां सदैव ही जीवनदायिनी रही हैं। प्रकृति का अभिन्न अंग हैं नदियाँ। नदियाँ अपने साथ बारिश का जल एकत्रित कर उसे भू- भाग में पहुंचती हैं, जिससे भू जल स्तर बना रहता है। उन्होंने आमजनों से अपने आस – पास की नदियों एवं अन्य जल श्रोतों को स्वच्छ रखने का अपील किया। स्वयं ऐसा करने एवं दूसरों को भी ऐसा करने के लिए प्रेरित करने की बात कहीं।

वहीं, उन्होंने स्वास्थ्य शरीर को लेकर अपने दिनचर्या में योग को शामिल करने का आमजनों से अपील किया। कहा कि योग न केवल हमारे शरीर की मांसपेशियों को अच्छा व्यायाम देता है, बल्कि यह हमारे दिमाग को शांत रखने में भी मदद करता है। दिन की शुरूआत योग के साथ करने से जीवन में सकारात्मक बदलाव को देखा/महसूस किया जा सकता है।

कार्यक्रम में नोडल पदाधिकारी नमामि गंगे श्री शक्ति कुमार, जिला पशुपालन पदाधिकारी डा. मनोज कुमार मणि, सहायक जनसंपर्क पदाधिकारी अविनाश कुमार, नेहरू युवा केंद्र से जुड़े युवा, आमजन, प्रिंट एवं इलेक्ट्रानिक मीडिया के प्रतिनिधि आदि ने बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया।

मैराथन दौड़ का आयोजन कल

नमामि गंगे अंतर्गत आमजनों को नदियों एवं अन्य जल श्रोतों को स्वच्छ रखने को लेकर जन – जागरूकता के लिए बुधवार को मैराथन दौड़ का आयोजन किया गया है। जिसमें जिले के सभी पदाधिकारी/कर्मी एवं आमजन शामिल होंगे। दौड़ा का शुभारंभ हवाई अड्डा गेट से पूर्वाह्न 06.30 बजे होगा।


Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!