Bokaro Steel Plant (SAIL) Hindi News

बोकारो स्टील प्लांट में मनाया गया राष्ट्रीय सुरक्षा दिवस


Bokaro: राष्ट्रीय सुरक्षा दिवस 2024  के अवसर पर बोकारो स्टील प्लांट के मानव संसाधन विकास केंद्र में एक समारोह का आयोजन किया गया. इस अवसर पर मुख्य अतिथि अधिशासी निदेशक (संकार्य) बी के तिवारी सहित विभागाध्यक्ष एवं अन्य वरिष्ठ अधिकारीगण एवं कर्मी उपस्थित थे.

एसएमएस-II एवं सी सी सी एस की नाट्य मंडली “बुलंद” के द्वारा अपने नाटक के माध्यम से उपस्थित समूह को संयंत्र के अन्दर एवं संयंत्र के बाहर सुरक्षित जीवन शैली अपनाने का सन्देश दिया गया.

Click here to Follow in Whatsapp: https://whatsapp.com/channel/0029Va98epRFSAsy7Jyo0o1x

आरम्भ में सहायक महा प्रबंधक (सुरक्षा अभियंत्रण) मनोज कुमार ने सभी आगंतुकों का स्वागत किया तथा सुरक्षा दिवस की महत्ता पर प्रकाश डाला. मुख्य अतिथि एवं विशिष्ट अतिथियों ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का विधिवत उद्घाटन किया. बी के तिवारी ने सभी को सुरक्षा प्रतिज्ञा दिलाई. कार्यक्रम में उपस्थित समूह को सम्बोधित करते हुए सभी विशिष्ट अतिथियों ने सुरक्षा के विभिन्न पहलुओं के प्रति सदैव जागरूक रहने के लिए अपने उद्बोधन के द्वारा सभी को प्रेरित किया.

बी के तिवारी ने वर्तमान परिदृश्य में संयंत्र में सुरक्षा की महत्ता पर प्रकाश डालते हुए कहा की सुरक्षा सबकी सामूहिक जिम्मेदारी है. बी के तिवारी ने कर्मियों को संयंत्र के अन्दर एवं संयंत्र के बाहर समग्र दृष्टिकोण से सुरक्षा के विभिन्न पहलुओं के प्रति सदैव जागरूक रहने तथा इसे अपने जीवन शैली में आत्मसात करने का संदेश दिया.

Winner (Project Iron Zone Team) under S K Srivastava, GM(P) – Iron Zone

मुख्य अतिथि तथा विशिष्ट अतिथियों ने सुरक्षा और गृह व्यवस्था तथा परिक्षेत्रीय रखरखाव के लिए विजेताओं और उप विजेताओं को ट्रॉफी प्रदान की. सुरक्षा एवं गृह सज्जा के लिए समूह-1 में सीओ एवं सी सी विजेता तथा सिंटर प्लांट  उप विजेता] समूह-2 में एसएमएस-II एवं सी सी सी एस  विजेता तथा आरएमपी उप विजेता.

समूह-3 में सीआरएम-III विजेता तथा हॉट स्ट्रिप मिल उप विजेता. समूह-4 में यातायात विभाग  विजेता तथा डी एन डब्लू  उप विजेता. समूह-5 में सी ई डी  विजेता तथा आर ई डी उप विजेता] समूह-6 में सेंट्रल मैकेनिकल मेंटेनेंस विजेता तथा सेंट्रल इलेक्ट्रिकल मेंटेनेंस  उप विजेता घोषित किए गए.

परिक्षेत्रीय रखरखाव के लिए समूह-1 में सीओ एवं सी सी विजेता तथा सिंटर प्लांट  उप विजेता] समूह-2 में आर एम पी  एवं एसएमएस-(न्यू)  विजेता तथा उप विजेता. समूह-3 में हॉट स्ट्रिप मिल विजेता तथा सीआरएम-III उप विजेता. समूह-4 में ईएमडी  विजेता तथा यातायात विभाग  उप विजेता, समूह-5 में सी ई डी  विजेता तथा आर ई डी उप विजेता] समूह-6 में सेंट्रल मेंटेनेंस  विजेता तथा आई & ए  उप विजेता रहे.

कार्यक्रम के दौरान संयंत्र के विभिन्न विभागों के सुरक्षा के प्रति समर्पित कर्मियों को भी सम्मानित किया गया. समारोह में कार्यक्रम का संचालन सहायक महा  प्रबंधक(सुरक्षा अभियंत्रण) मनोज कुमार ने तथा पुरस्कारों की उद्घोषणा वरीय प्रबंधक(सुरक्षा अभियंत्रण) पी के सिंह ने किया. अंत में महाप्रबन्धक प्रभारी (सुरक्षा एवं अग्निशमन सेवाएँ) ए रौतेला ने धन्यवाद ज्ञापन किया.


Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!