Bokaro: बोकारो स्टील प्लांट (BSL) के हाउस अलॉटमेंट विभाग द्वारा कराई गई क्वार्टर मैपिंग में कई चौंकाने वाले मामले उजागर हुए हैं। मैपिंग में ये भी पता चला है कि कुछ बीएसएल (BSL) और बीपीएससीएल (BPSCL) अधिकारियों-कर्मचारियों ने अपने अलॉटेड क्वार्टरों को किराये पर दे रखा है और उनसे अच्छी-खासी रकम वसूल कर रहे हैं। मैपिंग में मिले इन मामलों को लेकर भी बीएसएल प्रबंधन सख्त कार्रवाई की योजना बनाई जा रही है। Follow the currentbokaro channel on WhatsApp: https://whatsapp.com/channel/0029Va98epRFSAsy7Jyo0o1x
प्रबंधन की कार्रवाई के लिए रिपोर्ट तैयार
बताया जा रहा है कि बीएसएल के डायरेक्टर इंचार्ज और एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर को मैपिंग की विस्तृत रिपोर्ट करीब तीन हफ्ते पहले भेज दी गई है। इसमें जीएम और सीजीएम ने अवैध कब्ज़े वाले क्वार्टरों के साथ-साथ इस तरह के मामलों पर भी जानकारी दी है। बताया जा रहा है कि अब सिर्फ प्रबंधन के आदेश का इंतजार है। जैसे ही ग्रीन सिग्नल मिलेगा, बीएसएल प्रबंधन कंपनी आवास किराये पर देने वाले उन अधिकारियों और कर्मचारियों को नोटिस जारी करेगा। अगर नोटिस के बाद भी किरायेदारों को नहीं हटाया गया, तो आगे की कार्रवाई करते हुए डिसिप्लिनरी एक्शन लिया जाएगा और क्वार्टर खाली कराने की विधिवत प्रक्रिया शुरू होगी। Follow the currentbokaro channel on WhatsApp: https://whatsapp.com/channel/0029Va98epRFSAsy7Jyo0o1x
नियमों का उल्लंघन करने वालों पर गिरेगी गाज
बीएसएल सूत्रों के अनुसार, कंपनी के अलॉटेड क्वार्टर को किराये पर देना पूरी तरह से अवैध है। मैपिंग में 80 से अधिक ऐसे क्वार्टरों का खुलासा हुआ है, जिन्हें अधिकारियों और कर्मचारियों ने किराये पर दिया है। इनमें कुछ अच्छे रैंक के अधिकारी भी शामिल हैं। बीपीएससीएल के कुछ अधिकारियों का नाम भी इस सूची में है। नगर प्रशासन विभाग जल्द ही इन पर सख्ती से कार्रवाई करेगा। Follow the currentbokaro channel on WhatsApp: https://whatsapp.com/channel/0029Va98epRFSAsy7Jyo0o1x
5,600 क्वार्टर अवैध कब्जे में
बताया जा रहा है कि टाउनशिप में 37,000 क्वार्टरों में से लगभग 10,000 क्वार्टर बीएसएल, बीपीएससीएल और एसआरयू के कर्मियों और अधिकारियों को अलॉटेड हैं। शेष क्वार्टरों में से कई सेवानिवृत्त कर्मचारियों को लीज और लाइसेंस में दिए गए। केंद्र और राज्य सरकार के अधिकारियों-कर्मी को भी क्वार्टर दिए गए हैं। हालांकि, बड़ी संख्या में क्वार्टर खाली पड़े हैं। जिनमें लगभग 5,600 क्वार्टर अवैध कब्जे में पाए गए हैं। बिजली और पानी की चोरी जैसे अनधिकृत गतिविधियों से हर महीने बीएसएल को करोड़ों का नुकसान हो रहा है। Follow the currentbokaro channel on WhatsApp: https://whatsapp.com/channel/0029Va98epRFSAsy7Jyo0o1x
जल्द शुरू होगी कड़ी कार्रवाई
बीएसएल प्रबंधन ने स्पष्ट कर दिया है कि वह इस मामले में बिल्कुल भी नरमी नहीं दिखाएगा। ग्रीन सिग्नल मिलते ही नगर प्रशासन विभाग पहले चरण में नोटिस भेजेगा। यदि इसके बावजूद भी किरायेदारों को नहीं हटाया गया, तो अधिकारियों और कर्मचारियों के खिलाफ सख्त अनुशासनात्मक कार्रवाई की जाएगी। Follow the currentbokaro channel on WhatsApp: https://whatsapp.com/channel/0029Va98epRFSAsy7Jyo0o1x