Bokaro: बोकारो स्टील प्लांट (BSL) के मानव संसाधन विकास केंद्र में क्यूसीएफआई, बोकारो चैप्टर द्वारा 30 वां चैप्टर कन्वेंशन ऑन क्वालिटी कांसेप्ट के समापन समारोह का आयोजन किया गया. समापन समारोह में सीईओ(बीपीएससीएल) के के ठाकुर मुख्य अतिथि रहे.
आरम्भ में क्वालिटी सर्किल के सदस्यों ने अतिथियों का स्वागत पुष्प गुच्छ देकर किया तत्पश्चात महाप्रबंधक(विजिलेंस) एवं अवैतनिक सचिव क्यूसीएफआई, बोकारो चैप्टर मनोज कुमार दुबे ने सभी का स्वागत किया तथा वार्षिक प्रतिवेदन प्रस्तुत किया.
प्रतिभागियोँ को सम्बोधित करते हुए के के ठाकुर ने क्वालिटी सर्किल की महत्ता पर प्रकाश डाला. उन्होने कहा कि क्वालिटी सर्किल के माध्य्म से व्यक्ति के विकास के साथ-साथ संस्था का भी विकास होता है. बी के तिवारी ने इस अवसर पर सभी प्रतिभागियों को क्वालिटी सर्किल की गतिविधियों में अधिक से अधिक भाग लेने के लिये प्रेरित किया. उन्होने कहा कि चैप्टर कंवेंशन क्वालिटी सर्किलोँ को एक दूसरे से सीखने का बेहतरीन मौका है.
दो दिनो तक चलने वाले इस कार्यक्रम में बोकारो स्टील प्लांट, टाटा मोटर्स, टाटा स्टील, पेर्नोड रिकार्ड की क्वालिटी सर्किलोँ ने माड्ल कॉम्पिटिशन, क्विज कॉम्पिटिशन, प्रस्तुतिकरण कॉम्पिटिशन में भाग लिया.
कार्यक्रम में बीएसएल के अधिशासी निदेशक(संकार्य) एवं चेयरमैन क्यूसीएफआई, बोकारो चैप्टर बी के तिवारी, मुख्य महाप्रबंधक(प्रबंधन सेवाएं) पी देवा, मुख्य महाप्रबंधक (सीआरएम-1,2) दीपक राय, निदेशक (चिन्मया विद्यालय) एवं वाइस चेयरमैन (क्यूसीएफआई, बोकरो चैप्टर) महेश त्रिपाठी सहित विभिन्न संगठनों के क्यू सी सदस्य, नेता, उपनेता, प्रोत्साहक एवं निर्णायक मंडली के सदस्य उपस्थित थे.