Bokaro Steel Plant (SAIL)

BSL: ईडी ने की प्रबंधन समीक्षा बैठक की अध्यक्षता, दिए जरुरी निर्देश


Bokaro: बोकारो स्टील प्लांट (BSL) में एसए 8000: 2014 और आईएसओ 9001:2015 क्यूएमएस पर 3 गैर-संकार्य क्षेत्रों- एचआरडी, कार्मिक और नगर प्रशासन के लिए एक प्रबंधन समीक्षा बैठक आयोजित की गई जिसकी अध्यक्षता ईडी (पी एंड ए) राजन प्रसाद ने की.

इस बैठक में सीजीएम (टी ए) बीएस पोपली, सीजीएम (कार्मिक) हरि मोहन झा, और टाउन सर्विसेज, कार्मिक, एचआरडी, सेफ्टी, फायर, ओएचएस, एल एंड ए, एमएम-आई एंड पी और बीई विभाग के अन्य अधिकारी इस मौके पर मौजूद थे. संकार्य एवं गैर-संकार्य क्षेत्रों के विभिन्न विभागों के वर्कर प्रतिनिधि भी बैठक में उपस्थित थे.

बैठक में पिछली सर्वेलन्स ऑडिट के अनुपालन की स्थिति, पिछले प्रबंधन समीक्षा के निर्णय बिंदुओं की स्थिति, एसए 8000 और आईएसओ 9001: 2015 के उद्देश्यों और लक्ष्यों का अनुपालन, सोशल परफॉर्मेंस टीम की टिप्पणियां, आंतरिक ऑडिट रिपोर्ट बिंदुओं और हाइलाइट्स की समीक्षा की गई. बी बनर्जी, जीएम (बीई) ने आगामी ऑडिट के बारे में जानकारी दी.

बैठक के अंत में, राजन प्रसाद, ईडी (पी एंड ए) ने बैठक के दौरान चर्चा किए गए बिंदुओं, मुद्दों से संबन्धित आवशयक दिशा-निर्देश दिए.


Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!