Bokaro: बीएसएल के अधिशासी निदेशक (संकार्य) कांफ्रेंस हाल में आयोजित एक कार्यक्रम में सीआईआई (पूर्वी क्षेत्र) प्रोडक्टिविटी अवार्ड के विजेताओं को अधिशासी निदेशक(संकार्य) संजय कुमार द्वारा सम्मानित किया गया.
उल्लेखनीय है कि पिछले महीने संपन्न हुए सीआईआई(पूर्वी क्षेत्र) प्रोडक्टिविटी अवार्ड में बोकारो स्टील प्लांट की सात टीमों ने भाग लिया था जिनमें से ईआरएस विभाग की टीम को द्वितीय रनर अप तथा सीआरएम-1,2 विभाग की टीम को स्पेशल जूरी अवार्ड से नवाजा गया.
ईआरएस की टीम में महाप्रबंधक(ईआरएस) बी के राय, वरीय प्रबंधक(ईआरएस) ए पाल, प्रबंधक(ईआरएस) शुभम वर्मा, प्रबंधक(ईआरएस) नवीन कुमार, वरीय टेक(ईआरएस) मो. एस अंसारी तथा वरीय टेक(ईआरएस) जे मांझी शामिल थे जबकि सीआरएम-1,2 की टीम में वरीय प्रबंधक(सीआरएम-1,2) एस के दत्ता, प्रबंधक(सीआरएम-1,2) दिनेश कुमार, वरीय ऑपरेटर(सीआरएम-1,2) डी पी गुप्ता, वरीय ऑपरेटर(सीआरएम-1,2) संजय कुमार सिन्हा, वरीय ऑपरेटर(सीआरएम-1,2) ए के झा, तथा महाप्रबंधक (सीआरएम-1,2) ए के सिन्हा मेंटर के रूप में शामिल थे.
इस अवसर पर मुख्य महाप्रबंधक (अनुरक्षण) एस मुखोपाध्याय, मुख्य महाप्रबंधक (विद्युत) वेद प्रकाश, मुख्य महाप्रबंधक(सीआरएम-1,2) डी रॉय, महाप्रबंधक (ईआरएस) बी के राय, महाप्रबंधक (सीआरएम-1,2) ए के सिन्हा, महाप्रबंधक (आईईडी) पी के गुप्ता, महाप्रबंधक( आईईडी) मितेश सहित सीआरएम-1,2, एवं ईआरएस के अन्य अधिकारी एवं कर्मी उपस्थित थे.