Bokaro: बोकारो इस्पात संयंत्र (BSL) के डीएनडब्ल्यू विभाग में प्लांट में बिजली वितरण के लिए सुपरवाइजरी लोड कंट्रोल सेंटर स्काडा के अपग्रेडेड सिस्टम को अधिशासी निदेशक(सामग्री प्रबंधन एवं कार्मिक एवं प्रशासन) वी के पाण्डेय की उपस्थिति में स्टार्ट किया गया.
डीएनडब्ल्यू विभाग बोकारो स्टील प्लांट के ईएचटी और एचटी बिजली आपूर्ति नेटवर्क के संचालन और रखरखाव की देखरेख करता है, जिसमें 3.3 केवी से 220 केवी वोल्टेज स्तर तक के 80 से अधिक सबस्टेशन शामिल हैं.
बोकारो स्टील प्लांट में बिजली वितरण के लिए सुपरवाइजरी लोड कंट्रोल सेंटर स्काडा सिस्टम को मेसर्स ईटीएपी ऑटोमेशन प्राइवेट लिमिटेड द्वारा अपग्रेड किया गया है. इस प्रणाली के जरिये अब एमएसडीएस-1 सब-स्टेशन से टाउनशिप के 132 केवी सबस्टेशन सहित संयंत्र परिसर के अंदर सभी सबस्टेशनों के फीडरों की निगरानी और नियंत्रण किया जा सकता है.
बीएसएल के प्रवक्ता, मणिकांत धान ने बताया कि यह प्रणाली फाल्ट का शीघ्र पता लगाने और उसका सुधार करने, अधिकतम डिमांड की निगरानी और नियंत्रण, ऊर्जा लेखांकन, डेटा ट्रेंडिंग और ब्रेकडाउन विश्लेषण में सहायक होगी. इन सभी आंकड़ों को एक साथ कई स्थानों से रियल टाइम के आधार पर एक्सेस किया जा सकता है.
इस अवसर पर अधिशासी निदेशक(संकार्य) संजय कुमार, सीईओ (बीपीएससीएल) के के ठाकुर, तथा मुख्य महाप्रबंधक प्रभारी (वित्त एवं लेखा) एस रंगानी और अन्य अधिकारी उपस्तिथ थे।