Education Hindi News

सपने को साकार करने, 1 साल तक खुद को कर लिया कमरे में कैद, जब निकली तो JPSC टॉपर


रिपोर्ट|प्रेमजीत जायसवाल

Bokaro: कसमार प्रखंड अंतर्गत दांतू गांव की सावित्री कुमारी ने झारखंड लोक सेवा आयोग (जेपीएससी) में स्टेट टॉपर किया है। मंगलवार की शाम को जारी जेपीएससी के रिजल्ट में उन्हें प्रशासनिक सेवा में फर्स्ट रैंक मिला है। इससे दांतू समेत पूरे कसमार प्रखंड में खुशी की लहर दौड़ पड़ी है।

सावित्री के पिता राजेश्वर प्रसाद नायक गांव में वेल्डिंग की एक छोटी सी दुकान चलाते हैं. उनकी मां चिंता देवी गृहणी है। तीन बहनों में सावित्री दूसरे नंबर पर है. बड़ी बहन गायत्री कुमारी कंप्यूटर इंजीनियर है। हालांकि शादी के बाद वह जॉब छोड़ दी है। जबकि छोटी बेटी सविता कुमारी मैकेनिकल इंजीनियरिंग डिप्लोमा के फाइनल में है.

सावित्री ने बताया कि उनकी प्रारंभिक शिक्षा गांव के मिडिल स्कूल में हुई। उसके बाद उनका चयन जवाहर नवोदय विद्यालय, तेनुघाट में हो गया. 2010 में वहीं से उन्हें स्कॉलरशिप में एशियन यूनिवर्सिटी ऑफ वूमेन, बांग्लादेश में जाकर स्नातक करने का मौका मिला. स्टडीज इनवायरमेंट साइंस एंड मैथेमेटिक्स में स्नातक के बाद वह स्टडीज इनवायरमेंट चेंज एंड मैनेजमेंट की पढ़ाई 2016 में यूनिवर्सिटी ऑफ ऑक्सफोर्ड में की।

सावित्री ने कहा कि उसके बाद दिल्ली में रहकर यूपीएससी की तैयारी करने लगी. इस बीच करीब एक वर्ष पहले वह गांव लौटी और झारखंड प्रशासनिक सेवा में जाने के उद्देश्य से जेपीएससी की तैयारी में जुट गई। सावित्री ने बताया कि उन्होंने करीब एक वर्ष तक खुद को अपने घर में कैद कर लिया था। हर दिन करीब 7 से 8 घंटे तक वह अध्ययन करती थी। माता-पिता का इसमें पूरा सपोर्ट मिलता था।

उन्होंने कहा कि माता-पिता समेत पूरे परिवार को उनसे काफी उम्मीदें थी। इसलिए वह हर हाल में जेपीएससी में सफल होना चाहती थी। प्रशासनिक सेवा में जाने के निर्णय के संबंध में पूछे जाने पर सावित्री ने बताया वह इससे पहले ऑलरेडी आईआईटी, मुंबई में क्लाइमेंट चेंज डिपार्टमेंट में कार्यरत थी। उस जॉब को छोड़कर सिविल सेवा में जाने का मन इसलिए बनाया ताकि ग्रास रूट लेबल पर कुछ काम किया जा सके। एजुकेशन से लेकर अन्य चीजों को बेहतर बनाने में अपना योगदान दे सके.

सावित्री ने बताया कि उनके पिता वेल्डिंग दुकान चलाते हैं। यह व्यवसाय बिजली पर निर्भर है. बिजली के अभाव में व्यवसाय को प्रभावित होते करीब से देखा। इन चीजों का मुझ पर असर हुआ। मैं चाहती थी कि प्रशासनिक सेवा में जाकर ग्रास रूट लेवल पर इन चीजों में बदलाव कर व्यवस्था को दुरुस्त किया जा सके। कहा : जेपीएससी की सफलता से मुझे इस बात को लेकर खुशी हो रही है कि वह अपने सपनों के अनुरूप इन चीजों में अपना योगदान दे सकती हूं।

बधाई देने वालों का लग गया तांता
इधर, सावित्री कुमारी के स्टेट टॉपर होने पर दांतू निवासी भाजपा नेता लक्ष्मण कुमार नायक, पूर्व जिप सदस्य गीता देवी, मुरलीधर नायक, किरण कुमारी, महेंद्र सिंह, अमित, संतोष नायक, मोहन नायक आदि ने उनके घर पर जाकर बधाई दी है।।कहा कि सावित्री ने पूरे दांतू गांव का नाम रोशन किया है।


Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!