Bokaro: बीएसएल (BSL) के ब्लास्ट फर्नेस की टीम ने पहली बार चार फर्नेस के परिचालन से 15,015 टन हॉट मेटल का उत्पादन कर नया कीर्तिमान स्थापित किया है. इससे से पहले ब्लास्ट फर्नेस के कर्मियों ने 27 मार्च 2022 को चार फर्नेस के परिचालन से 14,912 टन हॉट मेटल का उत्पादन कर रिकॉर्ड बनाया था.
इस सिलसिले में 14 दिसम्बर को बीएसएल (BSL) के निदेशक प्रभारी अमरेन्दु प्रकाश अपने वरिष्ठ सहयोगियों के साथ ब्लास्ट फर्नेस जाकर टीम ब्लास्ट फर्नेस को इस उपलब्धि पर बधाई एवं शुभकामनाएं दी. अमरेन्दु प्रकाश ने ब्लास्ट फर्नेस के अधिकारियों एवं कर्मियों को आने वाले समय में भी बेहतर प्रदर्शन के इस सिलसिले को जारी रखने के लिए प्रोत्साहित किया.
इस अवसर पर अधिशासी निदेशक (संकार्य) बी के तिवारी, मुख्य महाप्रबंधक (सेवाएं) अनिल कुमार, मुख्य महाप्रबंधक (मैकेनिकल) वी के सिंह, कार्यकारी मुख्य महाप्रबंधक (ब्लास्ट फर्नेस) प्रवीण कुमार, महाप्रबंधक (ब्लास्ट फर्नेस) महेंद्र प्रसाद, महाप्रबंधक (ब्लास्ट फर्नेस) गुलशन कुमार सहित ब्लास्ट फर्नेस विभाग के अन्य वरीय अधिकारी एवं कर्मी उपस्थित थे.
बीएसएल में ऊर्जा संरक्षण सप्ताह आरंभ
14 दिसम्बर को बीएसएल (BSL) के कोक ओवन्स एवं कोल केमिकल के एचआरडी हाल में ऊर्जा संरक्षण सप्ताह की शुरुआत की गई. इस अवसर पर महाप्रबन्धक(सीओ एंड सीसी) श्री एम जी राव, महाप्रबन्धक (सीओ एंड सीसी) श्री के एन झा, महाप्रबन्धक (सीओ एंड सीसी) श्री ए एस नंदी, महाप्रबंधक (ईएमडी) श्री पी के भुई, सहायक महाप्रबंधक (ईएमडी) श्री आर के ओझा, सहायक महाप्रबंधक (ईएमडी) श्री प्रेम रंजन सहित अन्य अधिकारी एवं कर्मी उपस्थित थे.
कार्यक्रम के आरम्भ में सहायक महाप्रबंधक(ईएमडी) ललिता बिरुली ने सभी का स्वागत किया तथा कार्यक्रम की रूपरेखा पर प्रकाश डाला. कार्यक्रम के दौरान श्री पी के भुई ने ऊर्जा संरक्षण की महत्ता पर प्रकाश डाला. कार्यक्रम के दौरान सहायक महाप्रबंधक(ईएमडी) ललिता बिरुली एवं सहायक महाप्रबंधक(ईएमडी) श्री सौरभ सिंह ने ऊर्जा संरक्षण पर एक प्रस्तुतीकरण प्रस्तुत किये. अंत में धन्यवाद ज्ञापन सौरभ सिंह ने किया.