Bokaro: बीएसएल के प्रशासनिक भवन स्थित में एससी/एसटी उद्यमियों के साथ एक बैठक का आयोजन किया गया. बैठक में एससी/एसटी उद्यमियों से सम्बंधित विभिन्न मुद्दों पर चर्चा की गई, विशेषकर उन्हें बीएसएल द्वारा उपलब्ध कराये जा रहे अवसरों का अधिकाधिक लाभ उठाने के लिए प्रोत्साहित किया गया.
उपस्थित वरीय अधिकारियों ने एससी/एसटी उद्यमियों के लिए कार्यादेशों में बीएसएल द्वारा किये गए प्रावधानों से भी उन्हें अवगत कराया तथा उन्हें जेम पोर्टल पर पंजीकरण कराने का सुझाव दिया. मुख्य महाप्रबंधक(अनुरक्षण) वेद प्रकाश तथा अन्य वरिष्ठ अधिकारियों ने एससी/एसटी उद्यमियों को बीएसएल की ओर से सभी वांछित सहयोग उपलब्ध कराने के प्रति प्रबंधन की प्रतिबद्धता दुहराई.
बैठक के दौरान उद्यमियों ने भी अपने विचार व्यक्त किये तथा विभिन्न बिन्दुओं पर चर्चा की. उल्लेखनीय है कि बीएसएल एवं एससी/एसटी उद्यमियों के बीच सामंजस्य स्थापित करने तथा उन्हें प्रोत्साहित करने के लिए समय-समय पर बीएसएल द्वारा इस प्रकार के बैठकों का आयोजन किया जाता है.
बैठक में मुख्य महाप्रबंधक(अनुरक्षण) वेद प्रकाश, मुख्य महाप्रबंधक(शॉप्स) श्री जे बी शेखर, मुख्य महाप्रबंधक(सामग्री प्रबंधन) श्री अनिल कुमार, मुख्य महाप्रबंधक(सामग्री प्रबंधन) श्री हर्ष निगम, महाप्रबंधक(आई एवं पी) श्री कौशिक भट्टाचार्य, महाप्रबंधक(पीपीएस) श्री जे एन हंसदा, महाप्रबंधक(आई एवं पी) श्री आई एच अंसारी, सहायक निदेशक(एमएसएमई) श्री गौरव कुमार, चीफ मैनेजर(एनएसआईसी) श्रीमती किरण तिरु सहित आई एवं पी के अन्य अधिकारी एवं एस सी/एसटी उद्यमी संघ के अधिकारी एवं सदस्य उपस्थित थे.