Bokaro Steel Plant (SAIL) Hindi News

BSOA स्थापना दिवस: केक कटा-पार्टी भी हुई, पर इस बीच अधिकारियों ने कह ही दिया BGH का कुछ करिये


Bokaro: बोकारो स्टील ऑफिसर एसोसिएशन (BSOA) का स्थापना दिवस आज शनिवार को सेक्टर 4 एफ कार्यालय में धूमधाम से मनाया गया। अपने ज़िंदादिल अंदाज़ के लिए जाने-जाने वाले ईडी वर्क्स अतनु भौमिक ने BSOA अध्यक्ष ए के सिंह और अन्य अधिकारियों के साथ स्थापना दिवस का केक काट कर सबको बधाई दी।

इस अवसर पर अधिशासी निदेशक, कार्मिक प्रशासन समीर स्वरूप ने भी सभी सदस्यों को बधाई और शुभकामनाएं दी। इस जश्न में BSOA के सैकड़ों सदस्यों ने भाग लिया। स्थापना दिवस के मौके पर BSOA के नव चयनित सदस्य पहली बार चुनाव जितने के बाद अधिकारियों से मुखातिब हुए।

इस मौके पर सदस्यों की एक बैठक भी की जिसमे प्रमुख रूप से वोकल फार लोकल मामले पर विस्तृत चर्चा की गई। BSOA बिल्डिंग का जीर्णोधार भी किया गया। BSOA ऑफिस के पीछे पड़ी खाली जमीन में कैफेटेरिया खोलने का टेंडर जल्द निकाला जाएगा इसके साथ ही अधिकारियों ने पूरे क्षेत्र के विकास करने को लेकर अपना मंतव्य दिया।

इसके अलावा अधिकारियों के बीच बिजली, सड़क और सबसे महत्वपूर्ण हॉस्पिटल की व्यवस्था को जल्द से जल्द ठीक करने पर विचार विमर्श किया गया। आवास मरम्मत को चुस्त दुरुस्त करने, पब्लिक स्कूल में बीएसएल के बच्चो का एडमिशन बिना रुकावट किये जाने आदि पर भी काफी देर तक चर्चा हुई।

BSOA के अध्यक्ष ए के सिंह ने कहा कि “नगर सेवा से लेकर अस्पताल की व्यवस्था चुस्त दुरुस्त करने के लिय प्रबंधन की बड़े पैमाने पर तैयारी चल रही है। परिणाम जल्द सामने आएगा।” पहली बार चुनकर आये, महासचिव मंतोष कुमार ने कहा कि “चुनाव में किए गए वादे के ऊपर हम लोग कार्य कर रहे हैं। सबका समाधान होगा। मेरा ये टर्म ऐतिहासिक होगा।”

इश समारोह में एके सिंह, अध्यक्ष, मंतोश कुमार, महासचिव, मनोज कुमार, उपाध्यक्ष, वीएस नारायण, ट्रेजरर, बप्पी कुमार, रघुबर प्रसाद, प्रांसु चौधरी, फियाज अहमद, शरद गंगवार, ए के मजूमदार, दियांसु, विनोद कुमार विश्वकर्मा, लखविंदर सिंह, ए के सुधांशु, आदित्य, संदीप कुमार बोरल, प्रमोद कुमार सिंह, कुमार मासूम, रंजीत कुमार, शरद चंद महतो, कृष्ण कुमार, बिजेंद्र राम, श्याम कुमार, अनिमेष, बिमल कुमार पांडेय, एस के सिंह, डाक्टर सुबोध कुमार, प्रवीण पासवान, पंकज लाटा, मुख्य महाप्रबंधक गण श्री निरंजन कुमार, हर्ष निगम, सालिग्राम सिंह, बी के बेहरा के साथ साथ सैकड़ों अधिकारी उपस्थित थे।


Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!