Bokaro: नक्सल विरोधी अभियान के तहत बोकारो पुलिस और कोबरा 209 बटालियन की संयुक्त कार्रवाई में एक बड़ी सफलता हाथ लगी है। मंगलवार देर रात गोमिया थाना क्षेत्र के बिरहोरडेरा के जंगल में माओवादियों और सुरक्षा बलों के बीच मुठभेड़ हुई, जिसमें पांच लाख का इनामी नक्सली कुंवर मांझी उर्फ सहदेव मांझी मारा गया। इस दौरान कोबरा बटालियन के एक जवान प्रानेश्वर कोच (निवासी कोकराझार, असम) शहीद हो गए।
गुप्त सूचना पर चला सर्च ऑपरेशन
एसपी बोकारो हरविंदर सिंह ने कहा कि पुलिस को सूचना मिली थी कि भाकपा (माओवादी) के शीर्ष नेता सहदेव सोरेन और स्पेशल एरिया समिति (SAC) सदस्य बिरसेन उर्फ काना अपने दस्ते के साथ किसी बड़ी घटना की योजना बना रहे हैं। इसी के आधार पर बोकारो पुलिस और कोबरा के जवानों ने इलाके में संयुक्त सर्च अभियान चलाया। Follow the currentbokaro channel on WhatsApp: https://whatsapp.com/channel/0029Va98epRFSAsy7Jyo0o1x
सुबह तड़के शुरू हुई गोलीबारी
सुबह 6:00 से 6:30 के बीच माओवादियों ने अचानक पुलिस बल पर फायरिंग शुरू कर दी। जवाबी कार्रवाई में मुठभेड़ हुई। सर्च ऑपरेशन के बाद घटनास्थल से दो शव बरामद किए गए—एक की पहचान इनामी नक्सली कुंवर मांझी के रूप में हुई है, जबकि दूसरा अज्ञात व्यक्ति है।
बरामद हथियार और केस रजिस्ट्रेशन
मृत नक्सली पर बोकारो में 21 और हजारीबाग में 7 मामले दर्ज हैं। घटनास्थल से एक AK-47 रायफल, एक मैगजीन और अन्य सामग्री बरामद हुई है।
अभियान जारी, आगे की कार्रवाई प्रगति में
जंगल क्षेत्र में सर्च अभियान अभी भी जारी है। अज्ञात शव की पहचान और नक्सली नेटवर्क की छानबीन की जा रही है। Follow the currentbokaro channel on WhatsApp: https://whatsapp.com/channel/0029Va98epRFSAsy7Jyo0o1x