Bokaro: सबसे खुशहाल और सुरक्षित कहे जाने वाले बोकारो स्टील सिटी में लोगो को चोर को पकड़ कर पुलिस को देना महंगा पड़ा। चोरी बंद होने के बजाये और भी बढ़ गई है। इतना ही नहीं चोर बेफिक्र हो कर घूम रहे है। उन चोरों को देख जब निवासी मोबाइल से फोटो खींचते है तो वो उनको खुली धमकी दे रहे हैं। पुलिस चोरी को रोकने में फेलियर साबित हो रही है।
ऐसे भय के माहौल मे जीने को मजबूर है बोकारो टाउनशिप के सेक्टर -5 /B इलाके के लोग। यहां रहने वाले 78 परिवारों में अधिकतर बोकारो इस्पात संयंत्र (SAIL-BSL) के अधिकारी है या फिर रिटायर्ड अधिकारी है। सभी खौफ में है। मजबूर हो बीएसएल के यह अधिकारी आज बोकारो स्टील ऑफिसर एसोसिएशन (BSOA) के बैनर तले एकजुट हुए। जिसके बाद, BSOA प्रेसिडेंट ए के सिंह के नेतृत्व में अधिकारियों का एक दल चीफ जनरल मैनेजर (CGM) टाउन एंड एडमिनिस्ट्रेशन, बी एस पोपली से मुलाकात कर अपनी समस्यायों को रखा।
उन्होंने बताया कि लगातार हो रही चोरी से उस इलाके में रहनेवाले लोगो का जीना दुश्वार हो गया है। पिछले चार रातो से लगातार चोरी हो रही है। चोर दिन में भी चीज़े उठा ले जा रहे है। यहां तक की घर में लगे एयर कंडिटोनेर (AC) भी सुरक्षित नहीं है। उसमे लगे ताम्बे के पाइप की भी चोरी हो रही है। स्तिथि ऐसी है, बीएसएल अधिकारी प्लांट में काम करते वक़्त अपने परिवार की सुरक्षा को लेकर चिंतित रहते है। ऐसे माहौल में वह असुरक्षित महसूस कर रहे है। डर लगा रहता है की कही कोई उनपर या उनके परिवार के साथ कोई अनहोनी न हो जाये।
BSOA के ए के सिंह ने बताया कि सेक्टर 5 /B में रहने वाले अधिकारी और उनके परिवार काफी डरे हुए है। चोरो का आतंक चरम पर है। पहले चोरी की घटना कम होती थी पर इस महीने जब से चोर पकड़ाया और FIR लिखाया है तब से और भी बढ़ गई है। अब तक निवासियों ने दो चोरी की घटनाओ में FIR दर्ज़ कराया है। हम प्रसाशन और पुलिस से अनुरोध करते है की सेक्टर 5/B के लोगो को चोरो से बचाए। नहीं तो चोरो का मनोबल इतना बढ़ गया है की किसी भी दिन कोई बड़ी घटना हो सकती है। BOSA जल्द ही एसपी बोकारो से मिलकर चोरी की समस्या से अवगत कराएगा।
पढ़िए वहां के निवासियों द्वारा पुलिस को दी गई कंप्लेंट लेटर का अंश –
महाशय हम सब सेक्टर 5/B निवासी हैं। हाल के कुछ दिनों से चोरी की घटनाएं हमारे सेक्टर में बहुत बढ़ गई है। दिनांक 02/08/21 को एक चोर पकड़ा गया था जिसे पुलिस को सौंप दिया गया था और शिकायत भी दर्ज की गई थी । उक्त घटना के बाद क्वार्टर नंबर 5/8 3008 में ग्रिल तोड़ कर दिनांक 16/09/2021 को रात्रि में चोरी की घटना को अंजाम दिया गया । इस घटना की भी शिकायत सेक्टर 6 थाना में की गई है जिसका FIR नंबर 57/2021 है । उसी रात को कई आवासों से AC के बाहरी इकाई से तांबे का पाइप काट लिया गया । उसे दिन के बाद चोर रोज रात में किसी न किसी आवास में चोरी की घटना को अंजाम दे रहे हैं और बड़ी चोरी की कोशिश कर रहे हैं । चोरों को कई निवासियों ने देखा भी है और उनका फोटो भी मोबाइल में खींचा है । फिर भी चोरों का मनोबल बहुत बढ़ गया है और कुछ बोलने पर वो खुली धमकी दे रहे हैं । सभी निवासियों में डर का माहौल है और रात को सो नही पा रहे हैं । अतः श्रीमान से निवेदन है कि हमारे सेक्टर में पुलिस की गश्त बढ़ाई जाए और उचित करवाई की जाए ताकी हमारे सेक्टर के निवासी अपने को सुरक्षित महसूस कर सकें । निवेदक समस्त निवासी सेक्टर 5 / B 3001-3078 बोकारो स्टील सिटी