Hindi News

ग्रुप से जुड़कर अपने जिंदगी में अपने आसपास के लोगो के जनजीवन में बदलाव ला सकते है: DC Bokaro


Bokaro: झारखंड स्टेट लाइवलीहुड प्रमोशन सोसाइटी (JSPLS) के अंतर्गत जोहार परियोजना के माध्यम से लुगुबुरू फार्मर प्रोड्यूसर कम्पनी लिमिटेड द्वारा चतुर्थ वार्षिक आमसभा का आयोजन सेक्टर-4/D स्थित बुद्ध बिहार के सभागार में आयोजित की गयी। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि उपायुक्त कुलदीप चौधरी को बनाया गया था। 

 

कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि द्वारा दीप प्रज्वलित कर किया गया। मौके पर जिला जनसंपर्क पदाधिकारी राहुल कुमार भारती, डीपीएम जेएसएलपीएस प्रकाश रंजन, लुगुबुरू फार्मर प्रोड्यूसर कम्पनी लिमिटेड के प्रतिनिधि उपस्थित थे।

उक्त उत्पादक कंपनी मुख्य रूप से कृषि, मुर्गी पालन एवं मत्स्य पालन, वन उपज आदि से जुड़े इनपुट एवं आउटपुट का व्यापार करती है। इस उत्पादक कंपनी में कुल 10400 धारक जुड़े हैं जो की मुख्य किसान परिवार से आते हैं। यह जिले के 04 प्रखंडों चास, चंदनकियारी, जरीडीह एवं पेटरवार में संचालित है।

जिले की सभी किसान की आय दोगुना करने के लिए जेएसएलपीएस के अंतर्गत जोहार परियोजना के माध्यम से लुगुबुरू फार्मर प्रोड्यूसर कम्पनी लिमिटेड का निबंधन कराया गया। जिसके तहत ग्रामीण किसान महिलाओं को कृषि, मत्स्य पालन, मुर्गी पालन के माध्यम से आत्मनिर्भर् बनाना एवं उनके आर्थिक स्थिति को सुधारते हुए आमदनी बढ़ाना ही कंपनी का मुख्य उद्देश्य है।

■ ग्रुप से जुड़कर अपने जिंदगी में, अपने आसपास के लोगो के जनजीवन में बदलाब ला सकते है-

उपायुक्त श्री कुलदीप चौधरी ने कहा कि कम्पनी के द्वारा आपके जीवन में जो बदलाव आया है उसको महसूस करेंगे और सभी लोग अपने अपने क्षेत्र मे जाकर सामाजिक परिवर्तन लाने के लिए प्रयासरत रहेंगे। इससे निश्चित तौर पर पूरे क्षेत्र में खुशहाली, बेहतर जिंदगी, परिवार में अच्छा सामंजस और एक बढ़िया सोशल सामंजस करने में यह कार्यक्रम सफल होगा मेरी पूरी शुभकामनाएं है कि बेहतर बोकारो एवं बेहतर राज्य के जनमानस का महत्वपूर्ण योगदान साबित हो।

साथ हीं कहा कि उत्पादक को लेकर जो माताएं एवं बहने आगे आ रहे है उसको चिन्हित कीजिये और आप मुझे प्रपोजल बनाकर दीजिए मैं उसे स्वरोजगार से जुड़ने के लिए स्वीकृत कर तुरंत स्वीकृति प्रदान की जाएगी। उन्होंने कहा कि उक्त ग्रुप से जुड़कर अपने जिंदगी में, अपने आसपास के लोगो के जनजीवन में बदलाब ला सकते है।

■ 80 उत्पादक समूह के 4000 सदस्यों को जोड़ने का लक्ष्य रखा गया है-

लुगुबुरू फार्मर प्रोड्यूसर कम्पनी लिमिटेड का वर्ष 2023-24 कार्य योजना के तहत लगभग 80 उत्पादक समूह के 4000 सदस्यों को जोड़ने का लक्ष्य रखा गया है। साथ ही कंपनी के व्यापारिक गतिविधियों में इनपुट मार्केटिंग के रूप में 3 करोड़ की राशि का व्यापार करने एवं आउटपुट मार्केटिंग के रूप में एक करोड़ की राशि का व्यापार करने का लक्ष्य रखा है गया है। इसके अलावे कंपनी में संबंधित स्टाफ जैसे सीईओ की नियुक्ति करना है।

ज्ञात्वय हो कि लुगुबुरू फार्मर प्रोड्यूसर कंपनी लिमिटेड का गठन 20 नवंबर 2019 को हुआ था उस समय से कम्पनी अपने व्यवसाय को सुचारू तरीके से करती आ रही है। कम्पनी द्वारा अब तक इनपुट एवं आउटपुट बिजनेस मार्केटिंग के तहत लगभग 515.82 लाख रुपये का कारोबार कर चुकी है।


Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!