Hindi News

Bokaro: बच्चों में होने वाले कुपोषण को दूर करने के लिए जागरूकता रथ रवाना


Bokaro: सही पोषण-देश रोशन के नारे को बुलंद करते हुए जिले में राष्ट्रीय पोषण माह का प्रचार अभियान के तहत आज  न्याय सदन कार्यालय परिसर से प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश कुमारी रंजना अस्थाना, उपायुक्त कुलदीप चौधरी एवं पुलिस अधीक्षक प्रियदर्शी आलोक के द्वारा हरी झंडी दिखाकर दो जागरूकता रथ को रवाना किया।

यह जागरूकता रथ जिले के सभी नौ प्रखंडों, सभी पंचायतो एवं सभी गांवो में जाकर लोगो को पोषण से सम्बंधित जानकारी दी जाएगी। पोषण माह का इस वर्ष का थीम सुपोषण भारत, साक्षर भारत, सशक्त भारत है। प्रत्येक वर्ष सितंबर माह को पोषण माह के रूप में मनाया जाता है, जिसके तहत इस वर्ष पूरे महीने जिला अंतर्गत सभी प्रखंडों, पंचायत एवं गाँव में पोषण संबंधी विभिन्न प्रकार के गतिविधियों का आयोजन का बच्चों में होने वाले कुपोषण को दूर करने के लिए आम लोगों को जागरूक किया जाएगा।

इस वर्ष राष्ट्रीय पोषण माह के दौरान सात विभिन्न थीम संपूर्ण स्तनपान एवं ऊपरी आहार, स्वस्थ बालक स्पर्धा, पोषण भी पढ़ाई भी, मिशन लाइफ अंतर्गत पोषण गतिविधियां, मेरी माटी मेरा देश, जनजातीय केंद्रित पोषण संवेदना, एनीमिया की रोकथाम एवं प्रबंधन पर आधारित गतिविधियां आयोजित की जाएगी। डीसी कुलदीप चौधरी ने जिलेवासियों से अपील किया कि सही पोषण को अपनाएं ताकि हमारा झारखंड सुपोषित एवं सशक्त बन सके।

जिला समाज कल्याण पदाधिकारी मेनका ने बताया कि सक्षम आंगनवाड़ी एवं पोषण 2.0 के तहत दिनांक 1 सितंबर से 30 सितंबर तक राष्ट्रीय पोषण माह का आयोजन किया जाना है। इसके तहत यह जागरूकता रथ पूरे जिले में घूम-घूम कर लोगों को सही पोषण के लिए जागरूकता प्रदान करेगा। साथ ही पूरे पोषण माह के विभिन्न प्रकार की गतिविधियों का आयोजन किया जा रहा है।

मौके पर जिला समाज कल्याण पदाधिकारी मेनका, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी राहुल कुमार भारती, जिला नजारत उप समाहर्त्ता कनिष्क कुमार सहित अन्य उपस्थित थे।


Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!