Bokaro: सेक्टर-4 थाना पुलिस ने शुक्रवार को केबल चोरी के मामले का खुलासा करते हुए दो युवकों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार किए गए युवकों की पहचान सोनू राम (18) पिता बेसलाल राम और राहुल बांसफोर (19) पिता स्व. मदन बांसफोर, दोनों निवासी सर्कस मैदान, सेक्टर-4 के रूप में हुई है। पुलिस ने उनके पास से लगभग 50 मीटर केबल तार और दो हेक्सा ब्लेड बरामद किए हैं।
रातों-रात छापेमारी में मिली सफलता
पुलिस अधिकारी ने बताया कि 23–24 जुलाई की रात सूचना मिली कि नटखट क्षेत्र के पास दो युवक केबल चोरी की नियत से रेकी कर रहे हैं। त्वरित कार्रवाई करते हुए पुलिस टीम ने मौके पर छापेमारी की और दोनों को केबल काटने के औजारों के साथ गिरफ्तार कर लिया।
पूछताछ में हुआ खुलासा
पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि चोरी की गई केबल उन्होंने सर्कस मैदान क्षेत्र स्थित अपनी झोपड़ी में छुपा रखी है। पुलिस ने वहां से 50 मीटर केबल तार और दो हेक्सा ब्लेड जब्त किए। एसपी ने कहा कि आरोपियों का आपराधिक इतिहास खंगाला जा रहा है और पूरे गिरोह के बारे में जानकारी जुटाई जा रही है।

