Hindi News

छात्रवृत्ति के लाभ हेतु बैंक में खाता खोलने के लिए सभी विद्यालयों में लगेगा कैंप


Bokaro: उपायुक्त कुलदीप चौधरी की अध्यक्षता में प्री-मैट्रिक छात्रवृत्ति योजना से सम्बंधित बैठक की गई। बैठक में उपायुक्त कुलदीप चौधरी ने कहा कि हर हाल में जरूरतमंद बच्चों के सभी जरूरी डेटा को 31 दिसंबर 2021 तक तैयार करें। ताकि एससी, एसटी, ओबीसी एवं माइनॉरिटी बच्चों को छात्रवृत्ति लाभ 100 फ़ीसदी मिल सके।

उपायुक्त ने बताया कि जिले के सभी स्कूलों में कैंप लगाकर बच्चों का खाता खोला जाएगा। इस संबंध में सभी बैंकों तथा शिक्षा विभाग को स्पष्ट निदेश दिया गया है। क्षेत्रवार बैंकों को विद्यालय के साथ टैग किया जायेग जहाँ सीएसपी पहुंच बच्चों का खाता खोलने का काम करेंगे। आनाकानी करने वाले बैंकों को चेतावनी के साथ आगाह किया गया है। विद्यालयों में लगने वाले विशेष कैंप की तिथि का प्रकाशन एवं प्रचार प्रसार करने को कहा गया है जिसमे अभिभावक भी रहेंगे। छात्रवृति की राशि को बच्चे सही तरीके से पढ़ाई में लगा सके, पढ़ाई में किसी भी तरह की कठिनाई नहीं होने दिया जाएगा।

■ छात्र छात्राओं के आधार कार्ड के साथ साथ अभिभावक का फोन नंबर जरूरी होगा खाता खोलने के लिए।

उपायुक्त कुलदीप चौधरी ने एलडीएम को निदेशित किया है कि बच्चों के खाता खोलने हेतु कुछ जरूरी कागजात जैसे आधार एवं अभिभावक का फोन नंबर से खाता खुलवाने के कार्य करें। उपायुक्त श्री चौधरी ने कहा की जो भी छात्र छात्राओं के पास जो जरूरी कागजात उपलब्ध है उसी के आधार पर बैंक अकाउंट खोला जाए ताकि खाता में छात्रवृत्ति का पैसा ट्रांसफर करने में आसानी हो।

■ जिनका खाता खुल गया है उनका सीडिंग और मैपिंग कार्य जल्द से जल्द करें –

उपायुक्त ने सभी बैंकों को निदेशित किया है कि जितने आवेदन बैंक के पास पहुंच चुके हैं उसे अग्रतर कार्रवाई हेतु प्रेषित करें। जिनका खाता खुल गया है उनका सीडिंग और मैपिंग कार्य जल्द से जल्द करने का निदेश एलडीएम को दिया है। खाता खुलने से राशि हस्तांतरण जल्द हो सकेगी। प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी एवं प्रखंड कार्यक्रम पदाधिकारी को निदेशित किया गया है कि जितने भी बच्चों को सूचीबद्ध किया गया है उसे जिला कल्याण शाखा को अविलंब भेजे। कल्याण विभाग द्वारा बैंक को भेज दिया जाएगा। बैंक स्वीकृत आवेदन भेजेगा जिसके माध्यम से बैंकों में बच्चों के खाते में राशि भेजा जा सकेगा।

बैठक के दौरान अनुमंडल पदाधिकारी चास दिलीप प्रताप सिंह शेखावत, जिला कल्याण पदाधिकारी रविशंकर मिश्रा, जिला शिक्षा पदाधिकारी नीलम आइलीन टोप्पो, जिला शिक्षा अधीक्षक रेणुका तिग्गा, जिला प्रबन्धक अग्रणी बैंक राजेश प्रसाद सहित सभी बीईईओ, सभी बीपीओ एवं अन्य उपस्थित है।


Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!