Hindi News

पीएम स्व. निधि योजना के तहत चास एवं फुसरो में शिविर आयोजित


Bokaro: पीएम स्व. निधि योजना के तहत अच्छादित लाभुकों को स्वनिधि से समृद्धि योजना अंतर्गत सामाजिक आर्थिक प्रोफाइलिंग आनलाइन करने के लिए सोमवार को शिविर का आयोजन चास नगर निगम क्षेत्र के लिए निगम कार्यालय चास में एवं फुसरो नगर परिषद क्षेत्र के लिए फुसरो नगर परिषद कार्यालय सभागार में किया गया।

इस शिविर में काफी संख्या में स्ट्रीट वेण्डर पहुंच कर विभिन्न महत्वकांक्षी योजनाओं से जुड़ने के लिए निबंधन कराया।

उल्लेखनीय हो कि, स्वनिधि से समृद्धि योजना अंतर्गत स्ट्रीट वेण्डरों को शिविर लगाकर सरकार की महत्वकांक्षी योजना प्रधानमंत्री जनधन योजना, प्रधानमंत्री जीवन ज्योति योजना, प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना, भवन और अन्य निर्माण श्रमिक योजना के तहत निबंधन, प्रधानमंत्री श्रम मानधन योजना,वन नेशन वन राशन कार्ड, जननी सुरक्षा योजना, प्रधानमंत्री मातृ वंदन योजना के साथ योग्य लाभुकों को लिंक किया जाना है, ताकि सरकार के महत्वकांक्षी योजना का लाभ समाज के रेहड़ी/पटरी वाले – स्ट्रीट वेण्डरों को मिल सके।

पीएम स्व. निधि योजना से अच्छादित स्ट्रीट वेण्डरों को सरकार की अन्य महत्वकांक्षी योजनाओं से अच्छादित करने एवं उन्हें समृद्ध बनाने को लेकर स्वनिधि से समृद्धि योजना के तहत शिविर का आयोजन आगामी 11 नवंबर तक सुबह 11 बजे से अपराह्न 04 बजे तक चास नगर निगम भवन परिसर एवं फुसरो नगर परिषद के कार्यालय सभागार में किया जाएगा। शिविर में वेण्डरों को अपना पहचान पत्र/आधार कार्ड, आवासीय प्रमाण पत्र, आय प्रमाण पत्र, बैंक खाता, राशन कार्ड, जाति प्रमाण पत्र आदि का मूल एवं छाया प्रति, पासपोर्ट साइज फोटो ले जाना होगा।


Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!