बोकारो की उपायुक्त जाधव विजया नारायण राव के आवास से 95 हजार रुपये नकद, हीरा जड़ित सोने की अंगूठी, गले का हार और हीरे के कान के सेट चोरी हो गए। इसके अलावा कई कपड़े और अन्य निजी सामान भी गायब मिला। मामले की शिकायत महिला होमगार्ड सोनी कुमारी ने दर्ज कराई, जिसके आधार पर सिटी थाना पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज की है। आवास में तैनात महिलाकर्मियों से पूछताछ
सोनी कुमारी के अनुसार, उपायुक्त आवास में महिला गृहरक्षक मंजू कुमारी और गोमा कुमारी के साथ-साथ महिला संविदाकर्मी पारो देवी और अंबिका कुमारी कार्यरत हैं। इन पांचों को उपायुक्त के कमरे में आने-जाने की अनुमति थी। 20 फरवरी को डीसी के निजी कमरे से नकदी और गहने गायब होने की बात सामने आई। इसके बाद सभी प्रतिनियुक्त महिलाकर्मियों से पूछताछ की गई। Follow the currentbokaro channel on WhatsApp: https://whatsapp.com/channel/0029Va98epRFSAsy7Jyo0o1x18 फरवरी को सफाई के दौरान संदिग्ध गतिविधियां
जांच में पता चला कि 18 फरवरी को उपायुक्त की अनुपस्थिति में पारो देवी ने उनके कमरे की सफाई की थी। इसके बाद वह तय समय से पहले ही करीब 12:30 बजे अपनी बेटी की तबीयत खराब होने का बहाना बनाकर चली गई थी। Follow the currentbokaro channel on WhatsApp: https://whatsapp.com/channel/0029Va98epRFSAsy7Jyo0o1x
साड़ी, सूट और परफ्यूम भी हुए चोरी
सोनी कुमारी के अनुसार, जब उपायुक्त को चोरी की जानकारी मिली, तो उनके निर्देश पर दोबारा कमरे की तलाशी ली गई। इस दौरान गहनों और नकदी के अलावा साड़ी, सूट, परफ्यूम और अन्य निजी सामान भी गायब मिले। सोनी को पूरा विश्वास है कि चोरी पारो देवी ने ही की है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी है। Follow the currentbokaro channel on WhatsApp: https://whatsapp.com/channel/0029Va98epRFSAsy7Jyo0o1x
#Bokaro ,#CrimeNews ,#DCResidenceTheft ,#BokaroPolice ,#JharkhandNews