Bokaro: सेल के बोकारो इस्पात संयंत्र (BSL) में शनिवार को ‘कैश फ्रॉम ट्रैश @ स्टील स्टोर्स’ अभियान की शुरुआत हुई। इस अभियान के तहत अधिशासी निदेशक(सामग्री प्रबंधन) अमिताभ श्रीवास्तव द्वारा प्रोजेक्ट यार्ड में प्रोजेक्ट के बचे हुए सामानों को ट्रेलर के माध्यम से सीओ एव सीसी विभाग को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।
बोकारो स्टील प्लांट (BSL) के स्टील स्टोर्स के प्रोजेक्ट यार्ड में काफी सामग्री वर्षों से पड़ी थी. इनमे से कई सामग्रीयों का लिंक एसएपी प्रणाली में नहीं था. अधिशासी निदेशक(सामग्री प्रबंधन) अमिताभ श्रीवास्तव की पहल पर इन सामानों को उपयोग में लाने के लिए स्टोर्स की टीम को ‘कैश फ्रॉम ट्रैश @ स्टील स्टोर्स’ अभियान को शुरू किया.
टीम स्टोर्स ने इन सभी बची, अप्रयुक्त, जंक सामग्री का या तो उपयोग करने या बेचने का निर्णय लिया. इसके लिए टीम स्टोर्स ने कड़ी मेहनत के साथ इन बचे हुए, जंक सामग्रियों की भौतिक रूप से पहचान की, उन्हें लेबल किया और अंत में उन्हें अपनी एसएपी पहचान के साथ लिंक किया.
स्टोर्स की टीम द्वारा तैयार की गई इन वस्तुओं की सूची प्रोजेक्ट्स की टीम को प्रदान की गई और स्टोर्स, प्रोजेक्ट्स और ईआरपी टीमों के बीच काफी विचार-मंथन के बाद बोकारो स्टील प्लांट (BSL) के सभी इच्छुक उपयोगकर्ताओं को इन सामानों को जारी करने के लिए एसएपी में एक प्रणाली विकसित की गई.
इस अवसर पर मुख्य महाप्रबंधक प्रभारी (परियोजनाएं) एन रे, मुख्य महाप्रबंधक(सेवाएं) अनिल कुमार, मुख्य महाप्रबंधक(सामग्री प्रबंधन) अनिल कुमार, मुख्य महाप्रबंधक(सामग्री प्रबंधन) हर्ष निगम, मुख्य महाप्रबंधक(सीओ एवं सीसी) राकेश कुमार सहित सामग्री प्रबंधन तथा सीओ एवं सीसी विभाग के अन्य वरीय अधिकारी एवं कर्मी उपस्थित थे.
बीएसएल में निदेशक प्रभारी 5-एस सिस्टम ऑफ़ हाउसकीपिंग ट्राफी प्रतियोगिता आयोजित
बीएसएल के बिजनेस एक्सेलेंस विभाग द्वारा 19 और 20 मई को मानव संसाधन विकास केंद्र में निदेशक प्रभारी 5-स सिस्टम ऑफ़ हाउसकीपिंग ट्राफी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. प्रतियोगिता में संयंत्र के विभिन्न विभागों के 28 विभाग भाग लिए.
प्रतियोगिता के दौरान सीओ एवं सीसी, ब्लास्ट फर्नेस, सीआरएम-1,2, सीआरएम-3, एसएमएस-न्यू, ट्रैफिक, हॉट स्ट्रिप मिल, भारी अनुरक्षण(मेक), सामान्य अनुरक्षण(मेक), कैपिटल रिपेयर(इलेक्ट्रिकल), ईसीएस, ईटीएल, सेन्ट्रल स्टोर्स, एमएम, परचेज, स्टोर्स, आरसीएल, पीईबी बोकारो जनरल हॉस्पिटल इत्यादि विभागों की टीमों ने अपने अपने विभागों में संपूरित किये गए 5-एस सिस्टम ऑफ़ हाउसकीपिंग से सम्बंधित किये गए कार्यों को निर्णायक मंडल के सदस्यों के समक्ष प्रस्तुत किया.
प्रतियोगिता के उद्घाटन सत्र में महाप्रबंधक प्रभारी(बिजनेस एक्सेलेंस) श्री ए सिन्हा ने सभी का स्वागत किया तथा धन्यवाद ज्ञापन तथा समन्वयन प्रबंधक(बिजनेस एक्सेलेंस) श्रीमती सागरिका साहू ने किया.