Hindi News

वाहन चेकिंग के दौरान पुलिस वाले लोगों से मृदु व्यवहार रखे: SP Bokaro


Bokaro: पुलिस अधीक्षक ने शनिवार को सड़क सुरक्षा से संबंधित उपकरणों का निरीक्षण किया। साथ ही यातायात विभाग में पदस्थापित पुलिस पदाधिकारी और कर्मियों को निर्देश दिया कि वह उक्त उपकरणों का ज्यादा से ज्यादा उपयोग करते हुए वाहन चेकिंग करें। चेकिंग के दौरान लोगों से मृदु व्यवहार रखे।

एसपी ने यह भी कहा कि वह यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले पर जुर्माना करने के साथ-साथ लोगो को जागरूक भी करें। पुलिस अधीक्षक के द्वारा यातायात थाना में नवनिर्मित चाहरदिवारी एवं रोड का उद्घाटन किया गया।

साथ ही पुलिस केन्द्र, बोकारो रिर्जव ऑफिस एवं शस्त्रागार में पीने के पानी के लिए पंजाब नेशनल बैंक और बैंक ऑफ इंडिया के द्वारा सी०एस०आर० के तहत उपलब्ध कराये गये RO मशीन का उद्घाटन किया गया।

पुलिस उपाधीक्षक यातयात परिचारी प्रवर थाना प्रभारी हरला, सेक्टर-12. बी०एस०सिटी, सेक्टर-04. बालीडीह, माराफारी तथा पुलिस ऐसो शाखा / मैन्स ऐसो0 के सदस्य उपस्थित हुए।


Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!