Bokaro: चास के निर्माणाधीन नगर निगम भवन के पास एक दुधमुंही बच्ची मिली है। बताया जा रहा है कि उस बच्ची को एक विक्षिप्त दिखने वाली महिला अपने गोद में लेकर आईटीआई मोड़ में बैठी हुई देखी गई थी। वह महिला बच्ची को छोड़कर क्यों और कहा लापता हो गयी इसकी किसी को जानकारी नहीं है।
महिला कि खोज जारी है। बच्ची लगभग 5-6 महीने की है। बताया गया कि मामला बीते सोमवार के शाम का है। महिला आईटीआई मोड़ में अपनी बच्ची के साथ बैठी हुई थी, लेकिन कुछ देर बाद महिला बच्ची को छोड़कर कहीं चली गयी। बच्ची के लगातार रोने पर लोगों ने ध्यान दिया और उसे अपने पास रख लिया। फिर मंगलवार को पिंड्राजोरा थाना पुलिस के सुपुर्द कर दिया।
पुलिस ने भी बच्ची को चाइल्ड लाईन के सदस्यों को सौंप दिया। उसके बाद चाइल्ड लाईन ने उक्त बच्ची सीडब्लयूसी बोकारो के हवाले कर दिया। सीडब्ल्यूसी के संरक्षण में बच्ची को धनबाद स्थित स्पेशल एडाप्शन एजेंसी को सौंपा गया है। उक्त जानकारी सीडब्लयूसी बोकारो के अध्यक्ष शंकर रवानी ने दी।