Bokaro: चास थाने की पुलिस ने आजाद नगर मानगो जमशेदपुर निवासी शेख मोहम्मद शाकिब आलम की शिकायत पर धोखाधड़ी की प्राथमिकी की है । शिकायतकर्ता ने बताया कि चीरा चास के आशियाना सार्डेन फेज चार निवासी नागेंद्र कुमार अपने को मुख्यमंत्री का करीबी बताता था ।
आरोपी कहता था कि मुख्यमंत्री से उसकी अच्छी जान पहचान है । अगर कोई परिचित है तो उसे वह वन व पर्यावरण विभाग में नौकरी लगवा देगा । इसके बाद उन्होंने अपने छोटे भाई मो . रागिब आलम की नौकरी लगवाने के लिए उसे आठ लाख रुपये दिए । इस पर वह टाल मटोल करने लगा । बाद में वह सामने भी नहीं आता था । कई बार हम लोग उसके घर भी गए , लेकिन वह नहीं मिला । पता चला कि वह चक्रधरपुर स्थित अपनी ससुराल में जाकर छिपा रहता है । उसके घरवाले हमें धमकी देने लगे ।
आरोप लगाया गया है कि वन व पर्यावरण विभाग का सिपाही बताने वाला अनिल नामक व्यक्ति भी उसके साथ इस धंधे में शामिल है । शिकायत के बाद पुलिस छानबीन कर रही है । यही नहीं , उन्होंने अपने दो परिचित जमशेदपुर निवासी मो . जावेद ने तीन लाख और उमंग आकाश ने भी पांच लाख 11 हजार रुपये दिलाए । तीनों का लगभग 16 लाख रुपये उसी ने दिलवाया था । नागेंद्र ने उसके भाई का ज्वाइनिंग लेटर भी दिया । हालांकि जांच में वह फर्जी निकला । जब उन्हें ठगी का अहसास हुआ तो वे रुपये वापस मांगने लगे ।
Source: Dainik Jagran