Uncategorized

फ़ास्ट लाइफ में ऊर्जा देने आ गया ‘Chickp’, बोकारो में एनर्जी ड्रिंक का उत्पादन शुरू


Report by SP Ranjan

Bokaro: बदलते दौर के साथ एनर्जी ड्रिंक की डिमांड बढ़ती जा रही है। धीरे-धीरे एनर्जी ड्रिंक खासतौर पर युवाओं की पहली पसंद बनता जा रहा है। लोग इसे कोल्ड ड्रिंक से ज्यादा पसंद करने लगे है। बोकारो में भी एनर्जी ड्रिंक की बढ़ती मांग को देखते हुए रीशा फार्मा नामक कंपनी ने एनर्जी ड्रिंक Chickp के नाम से यहां बोकारो में उत्पादन शुरू किया है।

एक रिसर्च के मुताबिक 2022 में वैश्विक एनर्जी ड्रिंक का बाजार का मूल्य 69,800 मिलियन अमेरिकी डॉलर माना जा रहा है। संभावित ऊर्जा बूस्टर के रूप में एनर्जी ड्रिंक की बढ़ती मांग बाजार के विकास को आकार दे रही है। 2022 और 2032 के बीच एनर्जी ड्रिंक्स की कुल मांग 6.0% से बढ़ने का अनुमान है, जो 2032 तक कुल यूएस $ 125,001.16 मिलियन हो जाएगी। भारत में भी एनर्जी ड्रिंक बाजार बढ़ते जा रहा है।

हालांकि झारखण्ड के बोकारो में रीशा फर्मा द्वारा एनर्जी ड्रिंक के उत्पादन का मुख्य उद्देश्य लोगों द्वारा व्यवहार में लायें जा रहे फास्ट फुड/जंक फुड और केमिकल युक्त पेय के उपयोग को रोकना है। लोगो को स्वदेशी, नेचुरल पेय को दैनिक जीवन शैली में उपयोग करने की ओर अग्रसर करना है। साथ ही स्वच्छता मानकों का उच्चस्तर और र्प्यावरण संरक्षण को ध्यान में रखना है।

देवाशीष अधिकारी ने बताया कि Chickp एनर्जी ड्रिंक हर उम्र के लिए लाभकारी होने क साथ स्वदेशी और नेचुरल है। इस पेय पदार्थ के प्रयोग से पाचन क्रिया, सूजन, सीने की जलन, हड्डी का स्वास्थ्य, दिल दिमाग, मधुमेंह नियंत्रण एवं पेट में गैस के कारण जटिलताओं के जाखिम को कम करने में उपयोगी होगी। सामग्री की गुणवता सरकार द्वारा अनुमोदित एजेंसियों द्वारा परीक्षण और प्रमाणित है, साथ ही बेहतर गुणवता और स्वच्छता मानको का उच्च स्तर पर ध्यान रखने के लिए समर्पित कार्यकर्त्ताओं की टीम गठित की गई है ।

रीशा फर्मा द्वारा लांच किये गए एनर्जी ड्रिंक के उद्घाटन के समय उपस्थित गणमान्य श्रीमति रीमा श्रीवास्तव, देवाशीष अधिकारी, खालिद खान, अभय श्रीवास्तव, सोमनाथ पाठक, राहुल, राजेष कुमार, श्रीमति कृष्णा श्रीमास्तव, मोहन ओझा, एम0 डी0 मासूम रजा, हसन शेख और इरफान तथा अन्य अतिथिगण उपस्थित थे।


Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!