Bokaro: जर्मनी में होने वाले स्पेशल ओलम्पिक में भारत के दिव्यांग बच्चे भी भाग ले कर देश का नाम रोशन करेंगे. इसकी तैयारी 27 जून को बोकारो स्टील सिटी के सेक्टर-4 एफ स्थित बीएसएल के स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में बैडमिंटन के लिए राष्ट्रीय चयन सह कोचिंग कैंप के उद्घाटन से हुई.
मानसिक रूप से दिव्यांग बच्चों के लिए पहली बार बोकारो स्टील सिटी में बैडमिंटन के लिए चयन सह कोचिंग कैम्प का आयोजन बोकारो स्टील प्लांट के सीएसआर के तहत स्पेशल ओलंपिक भारत के सहयोग से आयोजित किया जा रहा है. कोचिंग कैंप का उद्घाटन बीएसएल के अधिशासी निदेशक(कार्मिक एवं प्रशासन) संजय कुमार द्वारा एयर कोमोडोर एवं एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर(स्पेशल ओलम्पिक भारत) ललित कुमार शर्मा की उपस्थिति में किया गया.
इस दौरान स्पेशल ओलंपिक भारत(झारखंड) के असिस्टेंट एरिया डायरेक्टर तवीर सिंह सहोटा, बीएसएल के वरीय अधिकारी, एथलीट, 18 राज्यों से आए 75 दिव्यांग बच्चे उपस्थित थे. उपस्थित जनों को संबोधित करते हुए संजय कुमार ने कहा कि इन बच्चों को खेल-कूद के माध्यम से मुख्यधारा में लाने के इस अभियान का हिस्सा बनना सेल-बोकारो स्टील प्लांट के लिए गर्व की बात है. उन्होंने कहा कि बोकारो स्टील प्लांट स्पेशल ओलम्पिक भारत के साथ मिलकर इस मुहिम को आगे ले जाने की दिशा में कार्य करता रहेगा.
1 जुलाई तक चलने वाले इस कोचिंग कैम्प में उतराखंड, तमिलनाडू, राजस्थान, कर्नाटक,पंजाब, पांडिचेरी, ओडिशा, गुजरात, गोआ, हरियाणा, दिल्ली, छत्तीसगढ़, चंडीगढ़, केरल, झारखंड, आँध्रप्रदेश, महाराष्ट्र एवं हिमाचल प्रदेश के बच्चों का चयन किया जाएगा तथा बैडमिन्टन खेलने के विभिन्न नियमों एवं गुरों से अवगत कराया जाएगा. कोचिंग कैंप दो पालियों सुबह 8:30 बजे से 12:30 बजे तक तथा सायं 3:30 बजे से 6:30 बजे तक आयोजित की जाएगी.
उल्लेखनीय है कि बीएसएल अपने सीएसआर के माध्यम से स्वास्थ्य और खेल को बढ़ावा देने के क्षेत्रों में लंबे समय से काम कर रही है. बीएसएल अब दिव्यांग बच्चों के उत्थान हेतु क्षेत्र में भी लगातार काम करने और खेल के माध्यम से उन्हें मुख्य धारा से जोड़ने के मुहिम में शामिल हो रही है.