Bokaro: चिन्मय विद्यालय के तपोवन क्रीड़ा क्षेत्र में चिन्मय शिक्षक एकादश एवं चिन्मय अल्युमिनी एसोशियेशन एकादश के बीच 15 ओवर का क्रिकेट मैच खेला गया जो कि अंतिम गेंद तक रोमांच से भरा रहा। खेल का परिणाम अंतिम गेंद तक गया और अंतिम गेंद पर शिक्षक एकादश के प्रारंभिक बल्लेबाज हिमांशु राज उपाध्याय ने अंतिम गेंद पर शॉट लगाकर टीम को विजय दिलायी। इससे पहले टॉस जीतकर अल्युमिनी-एकादश के उपकप्तान संदीप ने बल्लेवाजी करने का निर्णय लिया और स्वयं 50 रन की ताबड़तोड कप्तानी पारी खेलकर टीम का रन 120 तक पहुॅचाया। रामलाल महतो शिक्षक एकादश के गेंदबाज ने टीम की तरफ से पहला विकेट लिया। अल्युमिनी एकादश के सभी बल्लेबाज 120 रन पर सिमट गए। इस लक्ष्य का पीछा करने के लिए शिक्षक एकादश के प्रांभिक बल्लेबाज ठाकुर केशव सिंह एवं हिमाशुं राज उपाध्याय ने पारी की शुरूआत की।
ठाकुर केशव सिंह ने अपनी खेल प्रतिभा एंव कौशल का प्रदर्शन करते हुए जबरदस्त बल्लेवाजी की और 60 रन का अपना व्यक्तिगत स्कोर का योगदान देते हुए टीम के स्कोर को 90 के उपर पहुॅचा दिया, परंतु ठाकुर केशव सिंह के आउट होते ही शिक्षक-एकादश की टीम लड़खड़ा गयी और सभी खिलाड़ी आया राम गया राम के रूप में आउट होते चले गए। परंतु हिमांशु राज उपाध्याय अंतिम क्षणतक क्रीज पर डटेरहे और आखरी ओवर के अंतिम गेंद पर शॉट लगाकर टीम का स्कोर 121 किया और टीम को विजय दिलाई । इस प्रकार 9 विकेट खोकर 120 के लक्ष्य का पीछा करते हुए शिक्षक एकादश विजयी हुआ। यह सौहार्दपूर्ण मैच बड़े ही रोमांच से भरा रहा। अंतिम क्षण तक लग रहा था कि अल्युमिनी एकादश मैच जीत जाएगा परंतु हिमांशु राज ने बाजी पलट दी।
मैच का परिणाम-
अल्युमिनी एकादश – 120 रन 15 ओवर ऑल आउट
शिक्षक एकादश – 121 रन 15 ओवर 9 विकेट
अल्मुनि एकादश के खिलाड़ियों के नाम –
1.अभिषेक मिश्रा (कप्तान) 2. संदीप कुमार (उपकप्तान) 3.अभिषेक सिंह 4. शशिकांत 5.राजीव मालवीय 6. मनीष कुमार 7. अशोक 8. राजेश 9. सौरभ 10. आशुताष 11.अमरेन्द्र किशोर
शिक्षक एकादश के खिलाड़ी
- कुमुद रजंन सिंह(कप्तान) 2. ठाकुर केसव सिंह (उपकप्तान) 3. हिमाशुं राज उपाध्याय 4. गोपाल कृष्ण दुवे 5. शुभेन्दु उपाध्याय 6. राम लाल महतो 7. अभिषेक कुमार 8. हरिहर पाण्डेय 9. सुनील कुमार 10. नरमेंन्द्र कुमार 11. वृजमोहन लाल दास
इस मैत्री मैच के आयोजन के संयोजक श्री शेबाल गुप्ता एवं इसके सफल ओयोजन में सोनाली गुप्ता, संजीव कुमार मिश्रा, हरिहर पाण्डेय आदि का महत्वपूर्ण योगदान रहा।
चिन्मय अल्मुनि एसोशिएशन के अध्यक्ष अभिषेक मिश्रा ने कहा कि इस प्रकार के मैत्री मैच से छात्र जीवन के सुनहरे पल का स्मरण हो जाता है। विद्यालय जीवन में विताए हुए पल एंव पढाने वाले सभी शिक्षक का स्मरण हो आता है। यह पल हम सभी पूर्ववती छात्रों के लिए बहुत ही भावुक और अपनापन बढ़ाने वाला होता है। इस प्रकार के आयोजन के लिए विद्यालय के प्रबंधन एवं खेल विभाग सहित सभी को हार्दिक धन्यवाद देता हूॅ।
जो वरीय शिक्षक एवं गणमान्य व्यक्ति इस खेल में उपस्थित रहे – गौतम नाग, डॉ अंबरीष सोनी, डॉ अमीत झा, विजय कुमार गोप, एन सी मिश्रा, पंकज कुमार मिश्रा आदि।
गरमागरम देशी घी में सने लिटी, चोखा एवं गरम-गरम जलेबी की पार्टी से इस आयोजन का समापन हुआ।
(Published – as released by Public Relation Officer (PRO), Chinmaya Vidyalaya, Sanjeev Singh)