Hindi News

कल बोकारो के सारे पेट्रोल पंप रहेंगे बंद, इसलिए एसोसिएशन ने की हड़ताल की घोषणा


Bokaro: बोकारो डिस्ट्रिक्ट पेट्रोलियम डीलर एसोसिएशन ने कल मंगलवार (21 दिसंबर) को जिले में हड़ताल की घोषणा कर दी है। इस बाबत एसोसिएशन के जनरल सेक्रेटरी, मोहम्मद अली इमाम अंसारी ने बताया कि पेट्रोल पंप बंदी की सुचना बोकारो डीसी और एसपी को सोमवार को दे दी गई है।

झारखंड पेट्रोलियम डीलर्स एसोसिएशन ने वैट घटाने की मांग को लेकर 21 दिसंबर को हड़ताल की घोषणा की है जिसका बोकारो पेट्रोलियम डीलर एसोसिएशन समर्थन करता है। कल बोकारो के सारे पेट्रोल पंप बंद रहेंगे। एसोसिएशन के प्रवक्ता, कुमार अमरदीप ने बताया कि हमारी लंबे समय से चली आ रही मांगों को लेकर एसोसिएशन ने 21.12.2021 को एक दिन यानी सुबह 6 बजे से शाम 6 बजे तक “नो परचेज नो सेल्स” राज्यव्यापी आंदोलन में हिस्सा लेने का फैसला किया है।

एसोसिएशन की यह है मांगे:

1. डीजल पर वैट में 22% से कम करके 17% करना।
2. विभिन्न सरकारी कार्यालयों के बकाया बिलों का भुगतान तुरंत करना।
3 पेट्रोलियम उत्पादों की खरीद का भुगतान समयबद्ध तरीके से किया जाए (15 दिनों के भीतर)।
4. बायो डीजल के नाम पर नकली ईंधन की बिक्री बंद होनी चाहिए।

कुमार अमरदीप ने कहा कि एसोसिएशन ने 03 दिसंबर 21 को माननीय वित्त मंत्री से मुलाकात की थी और सरकार से हमारे मुद्दों पर चर्चा करने और समझने के लिए समिति बनाने का अनुरोध किया था, लेकिन हमें नहीं सुना गया और सरकार की ओर से कोई प्रतिक्रिया नहीं हुई। ऐसे में हमारे पास आंदोलन करने के अलावा कोई विकल्प नहीं बचा है। यदि कोई असुविधा हुई हो तो उसके लिए खेद है। हालांकि जरूरी सेवाएं दी जाएंगी।

भाजपा के मुख्य सचेतक और बोकारो विधायक बिरंची नारायण ने पूछा था कि क्या सरकार व्यापक जनहित में राज्य की जनता को मंहगाई से निजात दिलवाने के लिए पेट्रोल-डीजल पर से वैट की दर को कम करने का विचार रखती है। हां, तो कब तक, नहीं तो क्यों?

इसके जवाब में सरकार ने कहा कि वर्तमान में विभाग द्वारा ऐसा कोई प्रस्‍ताव विचाराधीन नहीं है।

 

 


Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!