Bokaro: चिन्मय विद्यालय के प्राथमिक वर्ग ने गुरुवार को विद्यालय के प्रांगण में पोषण माह पखवाड़ा के अन्तर्गत विद्यार्थियों द्वारा अनाज तथा सब्जियों का संग्रहण किया गया तथा बच्चों को पोषण माह की विशिष्ट जानकारी के साथ- साथ पौष्टिक आहार का सेवन करने पर बल भी दिया गया।
विद्यार्थियों द्वारा संगृहित वस्तुओं को मानव सेवा आश्रम के दिव्यांग बच्चों के लिए दान के रूप में दिया गया । इस पावन कार्य को प्राथमिक वर्ग की अकादमिक पर्यवेक्षिका रश्मि शुक्ला, सह अकादमिक पर्यवेक्षिका सोमा झा, गतिविधि पर्यवेक्षिका दिप्ति पारीक, निशा शर्मा तथा निखिल चंद मिश्रा द्वारा कार्यन्वित किया गया।
इस अवसर पर विद्यालय सचिव महेश त्रिपाठी ने बच्चों को देश का भविष्य बतलाते हुए उनके बेहतर स्वास्थ्य के लिए सही आहार का सेवन करने पर बल दिया तथा उनके द्वारा मानवता की सेवा हेतु किए गए अन्नदान के कार्य की सराहना की।
वही प्राचार्य सूरज शर्मा ने छोटे छोटे बच्चों द्वारा किए गए इस कार्य की बहुत सराहना की। इस प्रकार के सहयोग से बच्चों में समाज के प्रति मदद करने की भावनाओ में विकास होता है।