Bokaro: बोकारो में तैनात CISF के हेड कांस्टेबल सुनील पासवान (45) की डोमदाहा-धंगारी (सलानपुर थाना क्षेत्र, बंगाल-झारखंड सीमा) में नजदीक से गोली मारकर हत्या कर दी गई। वे झारखंड के मिहिजाम बरईपारा निवासी थे और बोकारो में कार्यरत थे।
मृतक के साथ आए दोस्त ने बताया कि चार-पांच लोगों ने उन्हें जमीन दिखाने के लिए बुलाया था, तभी अंधेरे में गोली चली। घटनास्थल से शराब की बोतल और बाइक बरामद हुई है। शव को आसनसोल जिला अस्पताल भेजा गया।
पुलिस जांच में जुटी है। मोबाइल लोकेशन और सीसीटीवी फुटेज की जांच हो रही है। सुनील पासवान अपने पीछे पत्नी और दो बेटे छोड़ गए हैं। घटना के पीछे की मंशा का पता लगाने के लिए कई संदिग्धों से पूछताछ की जा रही है।
Source : https://www.thestatesman.com/bengal/cisf-jawan-murdered-near-bengal-jharkhand-border-1503424572.html